एशिया कप 2023 के एक रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 253 रन का लक्ष्य दिया है। सेमीफाइनल का रूप ले चुका यह मुकाबला एक नॉकआउट मैच है। जो टीम इस मुकाबले में हारेगी वह एशिया कप से बाहर हो जाएगी। ऐसे में दोनों टीम के सभी खिलाड़ी पूरा जी जान लगा दे रहे हैं।
घायल होने के बाद भी की गेंदबाजी
श्रीलंका की ओर से स्पिनर महेश तीक्षणा ने कुछ ऐसा ही करके दिखाया। दरअसल, महेश तीक्षणा ने घायल होने के बाद भी अपने कोटे के ओवर पूरे किए और उसके बाद वह लड़खड़ाते हुए ग्राउंड से बाहर गए। बता दें कि तीक्षणा 30-35वें ओवर के बीच में ग्राउंड पर लड़खड़ाते हुए दिखे, लेकिन उसके बाद भी उन्होंने गेंदबाजी जारी रखी और उस हालत में तीन ओवर डाले।
महेश तीक्षणा ने डाले पूरे 9 ओवर
तीक्षणा ने 9 ओवर की गेंदबाजी के साथ अपना स्पेल पूरा किया। अपने स्पेल में उन्होंने 4.70 की इकॉनोमी के साथ 42 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। अपने कोटे के ओवर पूरा करने के बाद तीक्षणा जब बाउंड्री लाइन पर मेडिकल ट्रीटमेंट ले रहे थे तो उसी दौरान इफ्तिकार अहमद के खिलाफ हुई अपील का एक रिप्ले टीवी पर दिखाया गया, जिसमें वह आउट नजर आ रहे थे, लेकिन श्रीलंकाई कप्तान ने डीआरएस नहीं लिया। यह देख तीक्षणा जोर से अपना हाथ ग्राउंड पर पटकते दिखे।
सोशल मीडिया पर महेश तीक्षणा के खेल जज्बे को फैंस सलाम कर रहे हैं। बात करें मैच की तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 253 रन का लक्ष्य दिया है। मोहम्मद रिजवान ने 86 रन की नाबाद पारी खेली तो वहीं इफ्तिकार अहमद 47 रन बनाकर नाबाद रहे।