Pakistan vs South Africa 1st Test Match: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने पहली पारी में 378 रन का अच्छा स्कोर बनाया और मेजबान को इस स्कोर तक पहुंचाने में टीम के 4 बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा।

सलमान, रिजवान, इमाम और शान के अर्धशतक

पाकिस्तान की तरफ से टीम के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने 140 गेंदों पर 2 छक्के और 2 चौकों के साथ 75 रन की पारी खेली जबकि सातवें नंबर पर बैटिंग करने आए सलमान आगा ने 145 गेंदों पर 3 छक्के और 5 चौकों के साथ शानदार 93 रन बनाए। सलमान अपने शतक से सिर्फ 7 रन से चूक गए, लेकिन उन्होंने आखिरी समय पर टीम के लिए अच्छा योगदान दिया।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम के कप्तान शाम मसूद ने भी अच्छी पारी खेली और उन्होंने 76 रन बनाए जबकि इमाम उल हक ने भी 93 रन की पारी खेली। कमाल की बात ये रही कि पहली पारी में इमाम और सलमान दोनों 93-93 रन पर आउट हुए यानी दोनों नर्वस नाइनटीज का शिकार बन गए। साउथ अफ्रीका के लिए पहली पारी में सेनुरन मुथुसामी ने गजब की गेंदबाजी का और उन्होंने 6 विकेट चटकाए। बाबर आजम पहली पारी में नहीं चल पाए और उन्होंने टीम के लिए सिर्फ 23 रन का योगदान दिया।