Pakistan vs South Africa 1st Test Match: पाकिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट 216 रन बना लिए थे और क्रीज पर टोनी डी जॉर्ज 81 रन जबकि सेनुरन मुथुसामी 6 रन बनाकर नाबाद थे। पाकिस्तान अभी पहली पारी के आधार पर साउथ अफ्रीका से 162 रन आगे है और मेहमान टीम फिलहाल बैकफुट पर है।
पाकिस्तान की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था और फिर 378 रन बनाए थे। इसके जबाव में पहली पारी में साउथ अफ्रीका की पारी दूसरे दिन लड़खड़ा गई और इस टीम ने अपने पहले 6 विकेट 216 रन पर गंवा दिए। खेल के दूसरे दिन पाकिस्तान के लिए नोमान अली ने शानदार बॉलिंग की और 4 विकेट चटका दिए।
रयान रिकेल्टन और डीजॉर्ज के अर्धशतक
साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने पहली पारी में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी टीम के लिए ओपन करते हुए 20 रन के स्कोर पर निपट गए जबकि टीम के दूसरे ओपनर रयान रिकेल्टन ने 71 रन की अच्छी पारी खेली। वियान मुल्डर 17 रन के स्कोर पर आउट हो गए जबकि ट्रिस्टन स्टब्स 8 रन ही बना पाए।
साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस तो खाता भी नहीं खोल पाए और अपनी पारी की पहली ही गेंद पर साजिद खान का शिकार बन गए। पाकिस्तान की तरफ से मैच के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में नोमान अली ने 4 विकेट लेकर मेजबान टीम की कमर ही तोड़ दी जबकि साजिद खान और सलमान आगा को एक-एक सफलता मिली।