Pakistan vs South Africa ODI series: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन पर आईसीसी ने कड़ा एक्शन लेते हुए जुर्माना लगा दिया। क्लासेन को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान उनकी हरकतों के लिए आईसीसी ने दंडित किया। पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका के बीच ये मैच 19 दिसंबर को केपटाउन के न्यूलैंड्स पार्क में खेला गया था।
हेनरिक क्लासेन पर ICC आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन के लिए मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया गया। इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने आउट होने के बाद अपनी हताशा जाहिर की और मैदान छोड़ने से पहले स्टंप पर लात मारी थी। हालांकि इस मैच में क्लासेन की पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान के साथ ही मैदान पर कुछ कहा-सुनी हो गई थी।
क्लासेन को मिला एक डिमेरिट अंक
क्लासेन की मैच फीस से ना सिर्फ 15 फीसदी की रकम काटी गई बल्कि उन्हें एक डिमेरिट अंक भी दिया गया। क्लासेन ने इस मैच की दूसरी पारी के 43वें ओवर के दौरान ये हरकत की थी जब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने उन्हें आउट किया था जब वो 97 रन बनाकर खेल रहे थे और अपने शतक से सिर्फ 3 रन पीछे थे। क्लासेन पर ये जुर्माना मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने लगाया। इस मैच में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 330 रन का टारगेट मिला था, लेकिन उन्हें किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिल पाया था और वो अकेले ही फाइट करते हुए नजर आए।
क्लासेन को हैदराबाद ने 23 करोड़ में किया है रिटेन
हेनरिक क्लासेन ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 74 गेंदों पर 97 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 131 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 8 चौके और 4 छक्के भी लगाए। उनकी पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका की टीम ने लगभग 248 रन बनाए जो असंभव लग रहा था। इससे पहले पहली पारी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 80 रनों की अहम पारी खेली, जबकि बाबर आजम ने भी 73 रनों की पारी खेली।
कामरान गुलाम (63) की पारी के दम पर पाकिस्तान ने 49.5 ओवर में 329 रन बनाए थे। 3 मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान अब 2-0 से आगे है और इस सीरीज का आखिरी मैच रविवार को जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें कि क्लासेन को आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।
इस बीच आपको बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को हरा दिया और भारत में 5 साल के बाद किसी टी20 सीरीज में जीत दर्ज की। स्मृति मंधाना को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।
