पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को शनिवार (8 नवंबर) को तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में 7 विकेट से हराकर इतिहास रचा। पाकिस्तान ने घरेलू सरजमीं पर पहली बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीती। शाहीन अफरीदी की कप्तानी में पहली वनडे सीरीज पर उसने 2-1 से कब्जा जमाया। पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले 9 वनडे में से 7 में जीत दर्ज की है। 2 में हार का सामना किया है। प्रोटियाज के खिलाफ पाकिस्तान ने पिछली 5 में से 4 वनडे सीरीज अपने नाम की है।
फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम 37.5 ओवर में 143 रन पर आउट हो गई। पाकिस्तान ने 25.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 144 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। पाकिस्तान की जीत में लेग स्पिनर अबरार अहमद और ओपनर सैम अयूब चमके। अबरार ने 4 विकेट झटके। सैम ने 77 रनों की पारी खेली।
106 पर 2 से 143 पर ऑल आउट साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका की टीम एक समय मजबूत स्थिति में थी। उसने 24.2 ओवर तक 106 रन पर केवल 2 विकेट गंवाए थे। इसके बाद वह 37 रन के अंदर ऑल आउट हो गई। क्विंटन डिकॉक ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। उनके साउथ ओपनर लुहान-ड्रे प्रीटोरियस ने 39 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कप्तान मैथ्यू ब्रीटजके 16 और नकबायोमजी पीटर 16 ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए।
अबरार अहमद ने 27 रन देकर 4 विकेट लिए
साउथ अफ्रीका के लिए टोनी डी जोर्जी 2, रुबिन हरमन 1, कॉर्बिन बॉश 0, ब्योर्न फोर्टुइन 3 और लुंगी एनगिडी बगैर खाता खोले आउट हुए। नांद्रे बर्गर 3 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान के लिए अबरार अहमद ने 27 रन देकर 4 विकेट लिए। शाहीन अफरीदी, सलमान आगा और मोहम्मद नवाज ने 2-2 विकेट लिए।
फखर जमान बगैर खाता खोले आउट हुए
144 रन के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। फखर जमान बगैर खाता खोले आउट हुए। इसके बाद सैम अयूब 77 और बाबर आजम 27 के बीच दूसरे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी हुई। मोहम्मद रिजवान 32 और सलमान आगा 5 रन बनाकर नाबाद रहे। साउथ अफ्रीका के लिए नांद्रे बर्गर और ब्योर्न फोर्टुइन ने 1-1 विकेट लिए। बाबर रन आउट हुए।
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान की प्लेइंग 11 में बदलाव
दूसरा मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करने वाली साउथ अफ्रीका की टीम ने प्लेइंग 11 में बदलाव किया था। जॉर्ज लिंडे की जगह लुंगी एनगिडी को मौका दिया था। पाकिस्तान ने नसीम शाह और मोहम्मद वसीम जूनियर की जगह अबरार अहमद और हारिस रऊफ को मौका दिया था।
