Pakistan vs New Zealand, 2nd ODI Match: न्यूजीलैंड ने 2 अप्रैल 2025 की सुबह 3 मैच की सीरीज के दूसरे वनडे में पाकिस्तान को 84 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने सीरीज में भी 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड ने 73 रन से अपने नाम किया था। हैमिल्टन के सेडान पार्क में खेले गए दूसरे वनडे इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड की जीत में उस गेंदबाज ने जमकर कहर बरपाया, जिसे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था।

Match Ended

Pakistan in New Zealand, 3 ODI Series, 2025

New Zealand 
292/8 (50.0)

vs

Pakistan  
208 (41.2)

Match Ended ( Day – 2nd ODI )
New Zealand beat Pakistan by 84 runs

न्यूजीलैंड के बेंजामिन सियर्स ने 9.2 ओवर में 59 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया। बेन सियर्स का आईपीएल मेगा ऑक्शन में बेस प्राइस एक करोड़ रुपये था, लेकिन वह अनसोल्ड रहे थे। इससे पहले न्यूजीलैंड के विकेटकीपर मिचेल हे ने 7 चौके और 7 छक्के की मदद से 78 गेंद में 99 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 292 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान 41.2 ओवर में 208 रन पर ऑलआउट हो गई।

राइज एंड्रयू मारिउ और निक केली ने न्यूजीलैंड को शानदार शुरुआत दी। दोनों ने 6.1 ओवर में पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े। इसी स्कोर पर निक केली 31 रन पर हारिस रऊफ का शिकार बने। राइज एंड्रयू मारिउ (18 रन, 25 गेंद, 3 चौके) 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद वसीम जूनियर का शिकार बने। उनकी जगह आये डेरिल मिचेल 18 रन ही बना पाये।

15.5 ओवर में ही न्यूजीलैंड ने बना लिए थे 100 रन

जब वह पवेलियन लौटे तब न्यूजीलैंड का स्कोर 15.5 ओवर में 3 विकेट पर 100 रन था। छह गेंद बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये हेनरी निकोल्स 22 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। उस समय टीम का स्कोर 102 रन ही था। इसके बाद कप्तान माइकल ब्रेसवेल और मोहम्मद अब्बास ने पांचवें विकेट के लिए 30 रन की साझेदारी की।

27वें ओवर की तीसरी गेंद पर माइकल ब्रेसवेल भी आउट हो गए। उन्हें भी मोहम्मद वसीम जूनियर ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद मोहम्मद अब्बास के साथ मिलकर मिचेल हे ने 77 रन की साझेदारी की। मोहम्मद अब्बास 40वें ओवर की पांचवीं गेंद पर 41 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 66 गेंद की अपनी पारी में 3 चौके लगाए। मिचेल हे ने छोर संभाले रखा और अंत तक आउट नहीं हुए।

मिचेल हे ने आखिरी ओवर में ठोके 22 रन

न्यूजीलैंड ने 49 ओवर में 8 विकेट पर 270 रन बनाये थे। मिचेल हे के 72 गेंद में 77 रन थे। इसके बाद मिचेल हे ने अगली 6 गेंद में 2 छक्के और 2 चौके समेत 22 रन बटोरे और टीम का स्कोर 50 ओवर में 8 विकेट पर 292 रन पहुंचा दिया। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद वसीम जूनियर और सूफियान मुकीम ने 2-2 विकेट लिए। फहीम अशरफ, आकिफ जावेद, हारिस रऊफ के हिस्से में भी 1-1 विकेट आये।

पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही

पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। उसने 32 रन के भीतर ही 5 विकेट गंवा दिये थे। अब्दुल्ला शफीक (1 रन), इमाम-उल-हक (3 रन), बाबर आजम (1 रन), मोहम्मद रिजवान (5 रन) और सलमान आगा (9 रन) दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। इसके बाद तैयब ताहिर ने फहीम अशरफ के साथ मिलकर पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। वह 29 गेंद में 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मोहम्मद वसीम जूनियर महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

पाकिस्तान ने 92 रन पर गंवा दिए थे 7 विकेट

पाकिस्तान का स्कोर 24 ओवर में 7 विकेट पर 92 रन था। 25वें ओवर की चौथी गेंद पर विलियम ओ’रुर्के की गेंद हारिस रऊफ के हेलमेट पर लगी और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। आकिफ जावेद बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन 8 रन ही बना पाए और 29वें ओवर की दूसरी गेंद पर जैकब डफी का शिकार बने। उनके बाद हारिस रऊफ के कनक्शन सब्सीट्यूट के रूप में नसीम शाह बल्लेबाजी करने आए। उस समय टीम का स्कोर 28.2 ओवर में 8 विकेट पर 114 रन था।

इसके बाद फहीम अशरफ और नसीम शाह ने 9वें विकेट के लिए 9.2 ओवर में 60 रन की साझेदारी की। फहीम अशरफ 80 गेंद में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 73 रन बनाकर आउट हुए। नसीम शाह आखिरी विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 44 गेंद में 51 रन बनाए। वनडे इंटरनेशनल में यह उनका पहला अर्धशतक है।