PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टीम को 5 मैचों की टी20आई सीरीज के पहले मैच में 46 रन से हार मिली। शाहीन अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तान टीम की केन विलियमसन के सामने एक नहीं चली और इस मैच में कीवी टीम पूरी तरह से पाकिस्तान पर हावी रही। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी में कमाल किया और फिर गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।
न्यूजीलैंड ने इस मैच में 20 ओवर में 8 विकेट पर 226 रन बनाए और फिर पाकिस्तान की टीम 18 ओवर में 180 रन पर आउट हो गई। पाकिस्तान को इस स्कोर पर समेटन नें टिम साउथी का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए और कुछ शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किए।
T20I में टिम साउथी ने छूआ 150 का आंकड़ा
टी20 इंटरनेशन क्रिकेट में 150 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज अब टिम साउथी बन गए। पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट लेते ही उन्होंने यह कमाल कर दिया। वह क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में भी पहले नंबर पर हैं।
T20I में सर्वाधिक विकेट
151 – टिम साउदी
140 – शाकिब अल हसन
130 – राशिद खान
127 – ईश सोढ़ी
107 – लसिथ मलिंगा
टिम साउथी के नाम तीनों फॉर्मेट में 150 से ज्यादा विकेट
पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट लेने के बाद टिम साउथी का टी20आई में विकेटों की संख्या 151 पहुंच गई और वह दुनिया के पहले ऐसे गेंदबाज बने जिन्होंने क्रिकेट के हर प्रारूप में 150 से ज्यादा विकेट लेने का कमाल किया है। इससे पहले किसी अन्य गेंदबाज ने ऐसा कमाल नहीं किया था। टिम साउथी ने अब तक टेस्ट में 374 विकेट लिए हैं जबकि वनडे में उनके नाम पर 221 विकेट हैं।
टिम साउथी के विकेट (तीनो प्रारूप में)
- टेस्ट में 374 विकेट
- वनडे में 221 विकेट
- टी20I में 151 विकेट