इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024)के बीच न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को पाकिस्तान का दौरा करना है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों 18 अप्रैल से 27 अप्रैल के बीच सीरीज खेली जाएगी। सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम घोषित हो गई है। केन विलियमसन और मिचेल सैंटनर जैसे बड़े खिलाड़ियों के आईपीएल में व्यस्त होने के कारण ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को कप्तान बनाया गया है।

आईसीसी के अनुसार, ब्रेसवेल ने पिछले साल मार्च के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। चोट से उबरने के बाद हाल ही में घरेलू क्रिकेट में वापसी की है। यह सीरीज जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले होनी है। इसके मद्देनजर यह सीरीज महत्वपूर्ण है। ब्रेसवेल दौरे पर युवा न्यूजीलैंड टीम का नेतृत्व करेंगे। इस टीम में ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, सेंटनर और विलियमसन जैसे खिलाड़ी आईपीएल प्रतिबद्धताओं के कारण नहीं हैं।

दो खिलाड़ियों का डेब्यू

इसके अलावा विल यंग, टिम साउदी, कॉलिन मुनरो और टॉम लैथम भी विभिन्न कारणों से उपलब्ध नहीं हैं। हालांकि, आक्रामक ओपनर बल्लेबाज फिन एलन, अनुभवी ऑलराउंडर जिमी नीशम और अनुभवी स्पिनर ईश सोढ़ी जैसे खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद है। दो खिलाड़ी टी-20 डेब्यू कर सकते हैं। इसमें तेज गेंदबाज विल ओ’रूर्के भी हैं। हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू में प्रभावित किया था। इसके अलावा हार्ड-हिटिंग बल्लेबाज टिम रॉबिन्सन को घरेलू क्रिकेट में कुछ बड़ी पारियों के बाद 15 खिलाड़ियों की टीम में शामिल किया गया है।

न्यूजीलैंड की टीम

माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, जैकब डफी, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, बेन लिस्टर, कोल मैककोन्ची, एडम मिल्न, जिमी नीशम, विल ओ’रूर्के, टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी।

न्यूजीलैंड-पाकिस्तान टी20 क्रिकेट शेड्यूल

  • 18 अप्रैल – पहला टी20 मैच, रावलपिंडी।
  • 20 अप्रैल – दूसरा टी20 मैच, रावलपिंडी।
  • 21 अप्रैल – तीसरा टी20 मैच, रावलपिंडी।
  • 25 अप्रैल – चौथा टी20 मैच, लाहौर।
  • 27 अप्रैल – 5वां टी20 मैच, लाहौर।