Sarfaraz Ahmed Comeback in Test: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (New Zealand vs Pakistan) के बीच कराची में 26 दिसंबर 2022 से खेले जा रहे पहले टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद (Safaraz Ahmed) की लगभग चार साल बाद वापसी हुई। खराब फॉर्म से जूझ रहे मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) को ड्रॉप कर दिया गया। सरफराज अहमद (Safaraz Ahmed) ने मौके को अर्धशतक लगाकर दोनों हाथों से लपका।

सरफराज अहमद (Safaraz Ahmed) और कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के बीच 5वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। इससे पाकिस्तान की टीम खराब शुरुआत से उबरकर मजबूत स्थिति में पहुंच गई। बाबर आजम शतक जड़ चुके हैं। सरफराज अहमद (Safaraz Ahmed) जब बल्लेबाजी करने उतरे तब पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 110 रन था। इसके बाद दोनों ने टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचा दिया।

सरफराज अहमद जनवरी 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले थे टेस्ट (Sarfaraz Ahmed played Test against South Africa in January 2019)

सरफराज अहमद (Safaraz Ahmed) ने इससे टेस्ट क्रिकेट जनवरी 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। तब वह टीम के कप्तान थे और उन्होंने अर्धशतक जड़ा था। दूसरी पारी में गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गए। पाकिस्तान को उस मैच में 107 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से वह टेस्ट टीम से बाहर चल रहे थे।

सरफराज अहमद का करियर (Safaraz Ahmed Career)

सरफराज अहमद (Safaraz Ahmed) के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 50 टेस्ट के 87 पारी में 37.26 की औसत से 2720 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 19 अर्धशतक जड़े हैं। 117 वनडे में 33.55 की औसत से 2315 रन जड़े हैं। उन्होंने 2 शतक और 11 अर्धशतक जड़े हैं। 61 टी20 में 27.27 की औसत और 125.27 की औसत से 818 रन बनाए हैं। इसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं।