Pak vs NZ: टी20आई फॉर्मेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में बुरी तरह से फेल रहे और उन्होंने एक छक्के की मदद से सिर्फ 7 रन की पारी इस टीम के खिलाफ खेली। रिजवान ने अपनी पारी के दौरान 5 गेंदों का सामना किया और वह एडम मिलने की गेंद पर डेवोन कॉनवे को अपना कैच थमा बैठे।
पाकिस्तान की टीम को दूसरे मैच में भी मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली और टीम सीरीज में 0-2 से पिछड़ गई। इस मैच में पाकिस्तान को हार मिली रिजवान नहीं चले, लेकिन वह एक छक्का लगाने के बाद पाकिस्तान की तरफ से क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर जरूर पहुंच गए।
मो. रिजवान ने तोड़ दिया मो. हफीज का रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20आई मुकाबले में एक छक्का लगाते ही मोहम्मद रिजवान अब पाकिस्तान की तरफ से क्रिकेट के इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। रिजवान के नाम पर इस फॉर्मेट में अब कुल 77 छक्के हो गए हैं जबकि इससे पहले मोहम्मद हफीज ने 76 छक्कों के साथ यह रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा था। हफीज अब इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं जबकि पहले नंबर पर रिजवान ने अपने कब्जा जमा लिया है। टी20आई में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर बाबर आजम हैं।
पाकिस्तान के लिए टी20आई में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
मोहम्मद रिजवान- 77 छक्के
मोहम्मद हफीज- 76 छक्के
शाहीद अफरीदी- 73 छक्के
शोएब मलिक- 69 छक्के
बाबर आजम- 57 छक्के
रिजवान का टी20आई क्रिकेट करियर
मो. रिजवान टी20आई में पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत करते हैं और उन्होंने इस टीम के लिए अब तक खेले 87 मैचों की 75 पारियों में 47.94 की औसत के साथ 2829 रन बनाए है। रिजवान ने इस प्रारूप में एक शतक के साथ 25 अर्धशतक भी लगाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर इस प्रारूप में नाबाद 104 रन रहा है। वह 245 चौकों के साथ 77 छक्के भी लगा चुके हैं।