Pakistan vs New Zealand: न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले ही मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया और 20 ओवर में 8 विकेट पर 226 रन बनाए। न्यूजीलैंड को इस स्कोर तक पहुंचाने में कप्तान केन विलियमसन और डेरिल मिचेल की अर्धशतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा। वहीं शाहीन अफरीदी ने इस मैच के जरिए बतौर कप्तान टी20आई में अपनी पारी की शुरुआत की, लेकिन पहले ही मैच में उनकी कीवी बल्लेबाजों ने जमकर पिटाई कर दी।

डेरिल मिचेल और केन विलियमसन के अर्धशतक

पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में कीवी बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने अपना अर्धशतक 22 गेंदों पर पूरा किया जबकि उन्होंने 27 गेंदों पर 4 छक्के और 4 चौकों की मदद से 61 रन की बेहतरीन पारी खेली। कप्तान केन ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए इस मैच में पहले 40 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और फिर वह 57 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने यह स्कोर 7 चौकों की मदद से 42 गेंदों का सामना करते हुए बनाया। फिन एलन ने अपनी टीम के लिए 35 रन तो वहीं चैपमैन ने अपनी टीम के लिए 26 रन की पारी खेली। डेवोन कॉनवे और ईश सोढ़ी इस मैच में गोल्डन डक पर आउट हुए।

शाहीन अफरीदी ने एक ओवर में लुटाए 24 रन

पाकिस्तान टीम के कप्तान शाहीन अफरीदी ने इस मैच में बेशक 3 विकेट लिए, लेकिन उन्होंने खूब रन लुटाए। 4 ओवर में उन्होंने 46 रन दे डाले जबकि उनके स्पैल के एक ओवर में फिन एलन ने 24 रन ठोक डाले। शाहीन अफरीदी पहली पारी में चौथा ओवर फेंकने आए जबकि उनके स्पैल के दूसरे ओवर में फिन ने उनकी जमकर कुटाई कर डाली। इस ओवर की पहली गेंद पर फिन ने छक्का लगाया जबकि दूसरे, तीसरे और चौथी गेंद पर लगातार तीन चौके लगाए तो वहीं पांचवीं गेंद पर एक और छक्का जड़ दिया। हालांकि वह ओवर की आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं बना पाए, लेकिन इस ओवर में कुल 24 रन जुटाए। टी20आई में पहली बार शाहीन अफरीदी ने अपने एक ओवर में 24 रन दिए। पाकिस्तान की तरफ से हारिस राऊफ ने दो जबकि अब्बास अफरीदी ने भी 3 विकेट लिए।