पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में हार मिली। इस हार के साथ-साथ पाकिस्तान को एक और बुरी खबर मिली। टीम के स्टार बल्लेबाज इमाम उल हक चोटिल हो गए। उनकी चोट इतनी गंभीर थी मैदान से एक बगी एंबुलेस से मैदान से बाहर ले जाया गया। इमाम की जगह उस्मान खान को मैदान पर उतारा गया था।
सिंगल चुराने की कोशिश कर रहे थे इमाम
यह वाकया पाकिस्तान की पारी के तीसरे ओवर का है। इमाम स्ट्राइक पर थे। वह सिंगल चुराने की कोशिश कर रहे थे। वह जैसे ही नॉन स्ट्राइकर एंड पर पहुंचे गेंद जीते से आई और हेलमेंट के अंदर घुस गई। इमाम को बहुत तेज चोट लगी। उन्होंने भागते-भागते ही अपना हेलेमेट उतारा।
इमाम के जबड़े पर लगी गेंद
वह फौरन जमीन पर बैठ गए। एक साथ से अपना जबड़ा पकड़ा हुआ था। उसे देखकर नजर आ रहा था कि गेंद जबड़े पर लगी। इमाम बहुत दर्द में थे। फौरन मैदान पर फीजियो आए और इमाम को चेक किया। उन्हें बैगी पर बैठाकर पहले मैदान से बाहर ले जाया गया। इसके बाद वह चेकअप के लिए अस्पताल चले गए।
पाकिस्तान हारा सीरीज
पाकिस्तान बारिश से बाधित यह मैच 43 रन से हारा। उन्होंने सीरीज 0-3 से गंवाई। कीवी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उन्होंने 42 ओवर में 264 रन बनाए। माइकल ब्रेसवेल ने 59 रन बनाए वहीं डैरिल मिचेल ने 43 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की टीम 221 रन पर ही ऑलआउट हो गई। बेन सियर्स ने पांच विकेट लिए वही जैकब डफी ने दो विकेट हासिल किए।