PAK vs NZ 4th T20I: पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में जिस तरह का खेल दिखाया था उसके बाद लगा था कि ये टीम चौथे मैच में कमाल करेगी, लेकिन अपनी धरती पर खेल रहे कीवी टीम ने चौथे मैच में सलमान आगा की टीम की एक नहीं चलने दी। न्यूजीलैंड ने चौथे मैच में पाकिस्तान को 115 रन से हरा दिया और 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की अपराजेय बढ़त बनाते हुए सीरीज पर भी कब्जा कर लिया।
फिल एलन बने प्लेयर ऑफ द मैच
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में 20 ओवर में 6 विकेट पर 220 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था और इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 16.2 ओवर में 105 रन पर ही सिमट गई। पाकिस्तान के लिए इस मैच में सबसे बड़ा स्कोर अब्दुल समद ने बनाया और उन्होंने 30 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड की तरफ से जैकब डफी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए जबकि जकारी फौल्केस ने 3 विकेट चटकाए। पाकिस्तान की तरफ से पिछले मैच में शतक लगाने वाले ओपनर हसन नवाज एक रन पर आउट हुए जबकि कप्तान सलमान आगा ने भी एक ही रन बनाया। इरफान खान ने भी इस मैच में 16 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली।
न्यूजीलैंड ने इस मैच में 220 रन बनाए और फिन एलन की पारी बेहतरीन रही जिन्होंने 20 गेंदों पर 3 छक्के 6 चौकों की मदद से 50 रन की पारी खेली। उन्होंने अपना अर्धशतक 19 गेंदों पर पूरा किया और वो न्यूजीलैंड की तरफ से टी20आई में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बैटर बन गए। फिन एलन को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। वहीं कीवी टीम की तरफ से इस मैच में टिम साइफर्ट ने 22 गेंदों पर 44 रन जबकि कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 26 गेंदों पर नाबाद 46 रन की पारी खेली और इस दौरान 2 छक्के और 5 चौके जड़े। पाकिस्तान के लिए इस मैच में हारिस रऊफ ने 3 विकेट लिए जबकि अबरार अहमद ने 2 सफलता हासिल की।
T20I में न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बैटर (गेंदों के हिसाब से)
14 – कोलिन मुनरो बनाम श्रीलंका, 2016
18 – कोलिन मुनरो बनाम वेस्टइंडीज, 2018
18 – कोलिन मुनरो बनाम इंग्लैंड, 2018
18 – फिन एलन बनाम बांग्लादेश, 2021
19 – मार्टिन गुप्टिल बनाम श्रीलंका, 2016
19 – मार्टिन गुप्टिल बनाम इंग्लैंड, 2019
19 – ग्लेन फिलिप्स बनाम बैन, 2022
19 – फिन एलन बनाम पाकिस्तान, 2025