PAK vs NZ: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी फिन एलन और एडम मिल्ने इंजरी की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। यह टी20 विश्व कप की तैयारी कर रही कीवी टीम के लिए एक बड़ा झटका होगा। टी20आई में 163.60 और वनडे में 93.26 की विस्फोटक स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले फिन एलन पीठ की चोट की वजह से इस सीरीज से बाहर हो गए तो वहीं 150 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले एडम मिल्ने को अभ्यास सत्र के दौरान टखने में चोट लग गई और अब वो इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।

टॉम ब्लंडेल और जैक फॉल्क्स को मिला मौका

फिन और मिल्ने की के टीम से बाहर हो जाने के बाद इनकी जगह टॉम ब्लंडेल और जैक फॉल्क्स को टीम में शामिल किया गया है। 33 साल के ब्लंडेल शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी संभालते हैं तो वहीं 21 साल के जैक फॉल्क्स को पहली बार नेशनल टीम में शामिल किया गया है। जैक को घरेलू स्तर पर किए गए प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद मुख्य टीम में लाया गया है। जैक ने कैटरबरी के लिए घरेलू स्तर पर शानदार गेंदबाजी की साथ ही बल्लेबाजी में अपनी स्ट्राइक रेट से प्रभावित किया और इसी ने चयनकर्ताओं का ध्यान उनकी तरफ गया।

न्यूजीलैंड के को गैरी स्टीड ने कहा कि हमें फिन और एडम दोनों के टीम से बाहर होने का दुख है जो दौरे की शुरुआत से पहले ही चोट से जूझ रहे हैं। वो पिछले टी20 वर्ल्ड कप से बाद से टी30 फॉर्मेट में हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पहले से ही एक दर्जन खिलाड़ियों की कमी की चुनौती से गुजर रही थी, अब एलन और मिल्ने के बाहर होने के बाद अतिरिक्त दबाव का सामना कर रही है। हालाँकि, ब्लंडेल और फॉल्क्स को शामिल करने से अनुभव और युवा प्रतिभा का मिश्रण टीम को मिला, जिससे टीम को फायदा होगा। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी और दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी और इसकी शुरुआत 18 अप्रैल से होगी।