वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग मैच में पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज फखर जमां ने इस टीम के गेंदबाजोें की खूब पिटाई की और तेज गति से खेलते हुए शतक लगा दिया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 401 रन की पारी खेली और पाकिस्तान को जीत के लिए 402 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने पहला विकेट अबदुल्ला शफीक के रूप में 6 रन पर गंवा दिया, लेकिन उसके बाद फखर ने जो गेयर बदला फिर उन्होंने शतक लगाकर ही दम लिया।

फखर ने 63 गेंदों पर लगाया शतक

फखर जमां ने इस वर्ल्ड कप में अपना पहला शतक 63 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान 6 चौके व 9 छक्के लगाए। यह न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका चौथा शतक था जबकि वनडे करियर का 11वां शतक रहा। फखर जमां इस वर्ल्ड कप में पहले ज्यादा अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे, लेकिन इससे पहले के मैच में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 81 रन की पारी खेली थी और इस मैच में शतक लगा दिया। इस मैच में खबर लिखे जाने तक फखर जमां ने बाबर आजम के साथ मिलकर 117 गेंदों पर 154 रन की साझेदारी कर ली है।

फखर जमां ने तोड़ा 16 साल पुराना रिकॉर्ड

फखर जमां पाकिस्तान की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मैच में 63 गेंदों पर शतक लगाया और उन्होंने इमरान नाजिर को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने साल 2007 में वर्ल्ड कप में 95 गेंदों पर शतक लगाया था।