Daryl Mitchell century: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज डेरिल मिचेल का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे वनडे मैच में भी खूब चला। उन्होंने इस मैच में भी शतक लगाया और पाकिस्तान की धरती पर वनडे क्रिकेट में बैक-टू-बैक सेंचुरी जड़ने वाले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पहले बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया। मिचेल ने इससे पहले भी पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी।
डेरिल मिचेल ने रचा इतिहास, पाकिस्तान के खिलाफ ठोका लगातार दो वनडे शतक
डेरिल मिचेल ने पांच मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भी अपने बल्ले का दम दिखाया और शतक लगा दिया। वो अब न्यूजीलैंड की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की धरती पर दो लगातार वनडे मैचों में शतक लगाने वाले पहले कीवी बल्लेबाज बन गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 102 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और ये उनके वनडे क्रिकेट करियर का चौथा शतक रहा।
मिचेल ने खेली 119 रन की पारी
डेरिल मिचेल ने इस मैच में पाकिस्तान के विरुद्ध 119 गेंदों का सामना करते हुए 129 रन की पारी खेली। ये उनके वनडे क्रिकेट करियर का बेस्ट स्कोर रहा जबकि पाकिस्तान के खिलाफ भी वनडे में ये उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा। अपनी इस पारी में मिचेल ने 3 छक्के और 8 चौके जड़े।
न्यूजीलैंड ने बनाए 50 ओवर में 336 रन
पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच में 20 ओवर में 5 विकेट पर 336 रन का स्कोर बनाया। मिचेल के शतक के अलावा टॉम लाथम ने इस मैच में 98 रन की पारी खेली जबकि चाड बोवेस ने 51 रन का योगदान टीम के लिए दिया।