Pakistan vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन बनाए, लेकिन इस मैच में इस टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम बड़ा स्कोर करने से चूक गए। बाबर आजम ने इस मैच में भी शुरुआत तो कापी शानदार तरीके से की थी और जिस तरह से खेल रहे थे ऐसा लग रहा था कि लगातार चौथे मैच में भी वह अपनी टीम के लिए एक अच्छी पारी खेलने में कामयाब हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और एडम मिलने ने उन्हें इस मुकाबले में ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच आउट करवा दिया।

लगातार 3 अर्धशतक लगाने के बाद चूके बाबर आजम

बाबर आजम ने कीवी टीम के खिलाफ चौथे मैच में 11 गेंदों पर सामना करते हुए 172.73 की स्ट्राइक रेट के साथ 19 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने एक छक्का और 2 बेहतरीन चौके भी लगाए, लेकिन लय में दिख रहे बाबर आजम को एडम मिलने ने आउट करके पवेलियन की राह दिखा दी। इस मैच में पाकिस्तान की स्थिति काफी खराब दिख रही थी, लेकिन टीम के ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 63 रन पर नाबाद 90 रन की पारी खेलकर पाकिस्तान को पूरी तरह से संभालने का काम किया।

बाबर आजम का बल्ला चौथे मैच में नहीं चल सका, लेकिन पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले तीन मैच में उन्होंने अपनी टीम के लिए बल्ले से जोरदार प्रदर्शन किया था। बाबर आजम ने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ आकलैंड में 57 रन की पारी खेली थी तो वहीं दूसरे मैच में उन्होंने हैमिल्टन में 66 रन की जोरदार पारी खेली थी। तीसरे मुकाबले में एक बार फिर से बाबर ने अपने बल्ले का जौहर दिखाया था और दुनेदिन में 58 रन की पारी खेली थी तो वहीं चौथे मैच में उन्होंने 19 रन बनाए। वह इस सीरीज में पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शीर्ष पर हैं।