Babar Azam on Mohammad Rizwan: बीते कुछ समय से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच अनबन की खबरें लगातार सामने आ रही है। कभी मोहम्मद रिजवान तो कभी इमाम उल हक टीम के फैसलों को लेकर अपना असंतोष जता चुके हैं। रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद कप्तान बाबर आजम ने नाराज साथियों के बारे में बात की।

रिजवान चौथे नंबर पर करना चाहते हैं बल्लेबाजी

तीसरे वनडे मैच के बाद मोहम्मद रिजवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वह पांचवें नहीं बल्कि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं। वह अपने बल्लेबाजी क्रम से खुश नहीं है। जब बाबर से इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये फैसले टीम की जरूरत के हिसाब से होते हैं।

बाबर ने कहा – टीम का हित सबसे ऊपर

बाबर ने इस पर कहा, ‘रिजवान ने कहा कि ये उसकी इच्छा है कि वह चौथे नंबर पर खेले लेकिन हम अपने दिमाग में टीम की जरूरत को रखेंगे। हम देखेंगे कि किस खिलाड़ी की जरूत कहां है। उसने ये कहा कि वह चाहता है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि उसके साथ जबरदस्ती हो रही है। हम टीम संयोजन को ध्यान में रखकर खिलाड़ियों को ये बताते हैं। ये ऐसी टीम है जहां कोई खिलाड़ी ये नहीं कहता कि उसे किसी एक खास नंबर पर खेलना है। जो भी मेरा या मैनेजमेंट का फैसला होता है, खिलाड़ी वही करता है। “

इमाम के ट्वीट पर भी बाबर ने दिया बयान

इसी दौरान बाबर से इमाम उल हक के ट्वीट को लेकर भी सवाल किया गया। इमाम ने रविवार को ही ट्वीट करके लिखा था, ‘जिंदगी में बहुत कुछ ऐसा होता है जिसकी उम्मीद नहीं होती, तो कभी किसी से कोई उम्मीद न रखें, सब्र करें, अल्लाब सब देख रहा है।’ बाबर से जब इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘मैंने अबतक मोबाइल नहीं देखा कि क्या ट्वीट किया है। हमारी टीम में बहुत एकता है, ऐसी नाराजगी नहीं होती है।’