पाकिस्तान के खिलाफ चौथे टी20 से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। ओपनर डेवोन कॉनवे को कोरोना हो गया है। वह शुक्रवार, 19 जनवरी को क्राइस्टचर्च में मैच नहीं खेलेंगे। इससे पहले मिचेल सैंटनर को कोरोना हुआ था और वह पहला टी20 मैच नहीं खेले थे। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने कॉनवे को कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी।
एनजेडसी ने बयान में कहा, ” कल कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद क्राइस्टचर्च में टीम होटल में कॉनवे आइसोलेशन में है। वह रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टी20 से पहले तक निगरानी में रहेंगे।” बोर्ड ने जानकारी दी कि कैंटरबरी किंग्स के बल्लेबाज चाड बोवेस को कॉनवे के कवर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। बॉलिंग कोच आंद्रे एडम्स का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।
केन विलियमसन पहले ही सीरीज से बाहर हो चुके हैं
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन दूसरे मैच के बाद सीरीज से बाहर हो। विलियमसन को दूसरे टी20 में हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी। उन्हें बीच में ही बल्लेबाजी छोड़कर रिटायर हर्ट होना पड़ा था। उन्हें दाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया है। आईपीएल 2023 में उनके दाएं पैर में ही चोट लगी थी। उनकी जगह मिचेल सैंटनर कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे हैं। तीसरे टी20 में फिन एलेन ने बेहतरीन शतक जड़ा था।
न्यूजीलैंड की टीम सीरीज जीती
न्यूजीलैंड की टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज 3-0 से जीत चुकी है। शाहीन अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तान की यह पहली टी20 सीरीज है। अब टीम आखिरी दो मैचों मे अच्छा प्रदर्शन करना और क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद बाबर आजम ने सभी फॉर्मेट से कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद टेस्ट में शान मसूद को और टी20 में शाहीन को कप्तान बनाया गया। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसे टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा।