न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में बुधवार, 17 जनवरी को 45 रन से हरा दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम 0-3 से सीरीज हार गई। शाहीन अफरीदी की कप्तान में पाकिस्तान पहली बार टी20 सीरीज खेल रहा है। न्यूजीलैंड ने ओपनर फिन एलेन की रिकॉर्ड तोड़ शतकीय पारी के दमपर 224 रन का पहाड़ का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रन ही बना पाई।
फिन एलेन ने 62 गेंद पर 16 छक्के और 5 चौके की मदद से 137 रन बनाए। वह टी20 में न्यूजीलैंड के लिए सर्वोच्च स्कोरर बन गए। इसके अलावा वह टी20 इंटरनेशनल में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड बराबरी कर ली। उनसे पहले अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई ने एक पारी में 16 छक्के लगाए हैं। एलेन के अलावा टिम शेफर्ट ने 31 रन बनाए। इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 19 रन ठोके।
पाकिस्तान के गेंदबाजों की कुटाई
एलेन ने पाकिस्तान के गेंदबाजों का मजाक बनाकर रख दिया। हारिस रऊफ ने 15 की दर से रन दिए। शाहीन अफरीदी ने लगभग 11 की दर से रन दिए। हारिस और शाहीन ही नहीं पाकिस्तान के हार गेंदबाज की कुटाई हुई। शाहीन अफरीदी ने 4 ओवर में 43 रन देकर 1 विकेट लिए। जमान खान ने 4 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट लिए। हारिस रऊफ ने 4 ओवर में 60 रन देकर 2 विकेट लिए। मोहम्मद नवाज ने 4 ओवर में 44 और मोहम्मद वसीम जूनियर ने 35 रन देकर 1-1 विकेट लिए।
बाबर आजम ने लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा
पाकिस्तान की बल्लेबाजी की बात करें तो पूर्व कप्तान बाबर आजम ने लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा। इसके अलावा मोहम्मद नवाज ने 28 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान ने 24 रन बनाए। फकर जमां ने 19 और शाहीन अफरीदी ने 16 रन बनाए। टिम साउदी ने 2 विकेट झटके। इसके अलावा मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्युसन, मिचेल सैंटनर और ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट लिए।