PAK vs NZ: पाकिस्तान के युवा ओपनर बल्लेबाज हसन नवाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में जोरदार पारी खेली और अर्धशतक लगा दिया। वो इस टीम के खिलाफ अपने पहले दो टी20 मुकाबले में खाता भी नहीं खोल पाए थे, लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने क्या गजब की वापसी की और टीम के लिए बेहतरीन पारी खेली।

26 गेंदों पर पूरा किया अर्धशतक

हसन नवाज ने इस मैच में 26 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 4 चौके लगाए। उन्होंने पहले विकेट के लिए इस मैच में मोहम्मद हारिस के साथ मिलकर 74 रन की साझेदारी की। हालांकि हारिस इस मैच में 20 गेंदों पर 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 41 रन की जोरदार पारी खेली। ये हसन नवाज का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला अर्धशतक रहा। हसन नवाज ने फखर जमान की बराबरी कर ली और वो पाकिस्तान की तरफ से टी20आई में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए।

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान के लिए सबसे तेज अर्धशतक (ओपनर)

24 गेंद – शरजील खान बनाम श्रीलंका, 2013
25 गेंद – इमरान नजीर बनाम बांग्लादेश, 2012
26 गेंद – हसन नवाज बनाम न्यूजीलैंड, 2025
26 गेंद – फखर जमान बनाम न्यूजीलैंड, 2018
26 गेंद – मोहम्मद रिजवान बनाम वेस्टइंडीज, 2021
26 गेंद – मुख्तार अहमद बनाम वेस्टइंडीज, 2015

न्यूजीलैंड ने बनाए 204 रन

इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता था और फिर कीवी टीम को बैटिंग करने को कहा। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम ने 19.5 ओवर में 204 रन बनाए और ऑलआउट हो गई। कीवी टीम की तरफ से मार्क चैपमैन ने बेहतरीन पारी खेली, लेकिन वो शतक लगाने से चूक गए। चैपमैन ने 44 गेंदों पर 4 छक्के और 11 चौकों की मदद से 94 रन की पारी खेली। वहीं पाकिस्तान की तरफ से इस मैच में हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए जबकि शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद, अब्बास अफरीदी ने 2-2 विकेट लिए।