Pakistan Vs England, 2ND T20I: बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड तोड़ दोहरे शतक की साझेदारी के दम पर पाकिस्तान ने गुरुवार 23 सितंबर 2022 को इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया। यह दूसरी बार भी था जब पाकिस्तान टी20 इंटरनेशनल मैच में एक भी विकेट खोए बिना लक्ष्य का पीछा करने में कामयाब रहा। इससे पहले उसने 2021 विश्व कप में भारत के खिलाफ 10 विकेट से जीत हासिल की थी।
बाबर के नाबाद 110 और रिजवान के नाबाद 88 रन उनके उन विरोधियों को चुप करा देंगे, जो एशिया कप के दौरान और बाद में पाकिस्तानी कप्तान की फॉर्म को लेकर काफी मुखर रहे थे। यह पारी न केवल पाकिस्तान के अनगिनत प्रशंसकों, बल्कि उनके साथियों के लिए भी राहत की बात होगी।
बाबर और रिजवान की पारी शानदार पारियों के बाद शाहीन शाह अफरीदी ने उनके आलोचकों की परोक्ष रूप से चुटकी ली और एक चुटीला ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा, ‘मुझे लगता है कि यह कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान से छुटकारा पाने का समय है। स्वार्थी खिलाड़ी। अगर सही से खेलते तो मैच 15 ओवरों में ही फिनिश (खत्म) हो जाना चाहिए था। ये आखिरी ओवर तक ले गए। इसको लेकर एक आंदोलन छेड़ा जाए, है ना? इस अद्भुत पाकिस्तानी टीम पर बहुत गर्व है।’
शाहीन के ट्वीट की आखिरी लाइन पढ़ने से पहले तक का मैसेज जो भी कोई पढ़ेगा वह हैरान होगा कि आखिर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ऐसा क्यों कह रहे हैं। लोगों ने सोचा होगा कि कहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम में दरार पड़ गई है क्या? हालांकि, आखिरी पंक्ति ने सारी तस्वीर साफ कर दी।
दरअसल, शाहीन शाह अफरीदी का यह ट्वीट उन आलोचकों को करारा जवाब था, जिन्होंने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल उठाए थे। मैच की बात करें तो बाबर और रिजवान ने पाकिस्तान के 197 रन की ओपनिंग साझेदारी का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा, जिसे दोनों ने 2021 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था।
इंग्लैंड के खिलाफ बाबर और रिजवान ने 150 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बनाए रन
बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 11 चौके और 5 छक्के की मदद से 66 गेंद में नाबाद 110 रन बनाए। टी20 इंटरनेशनल में यह उनका दूसरा शतक है। मोहम्मद रिजवान ने 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 51 गेंद में 88 रन की नाबाद पारी खेली। इस तरह बाबर ने 166.67 और रिजवान ने 172.55 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।