Shaheen Shah Afridi Write On Twitter For Babar Azam: इंग्लैंड के खिलाफ 0-3 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की काफी आलोचना हो रही है। सीरीज गंवाने का मतलब था कि पाकिस्तान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) की अंक तालिका (Points Table) में सातवें स्थान पर खिसक गया और फाइनल (WTC Final) में पहुंचने की रेस से बाहर हो गया। पाकिस्तान घरेलू मैदान पर लगातार 4 टेस्ट मैच हारने वाली एशिया की दूसरी टीम बन गई है।
इतनी करारी हार के बाद बाबर आजम (Babar Azam) की नेतृत्व क्षमता फिर से सवालों के घेरे में आ गई। हालांकि, बाबर आजम को अपने साथियों का पूरा समर्थन मिल रहा है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने कराची (Karachi) टेस्ट में हार के तुरंत बाद एक ट्वीट किया और बाबर आजम को पाकिस्तान का गौरव (Pride) बताया।
शाहीन शाह अफरीदी ने ट्विटर (Twitter) पर लिखा, ‘बाबर आजम हमारी और पाकिस्तान (Pakistan) की शान है, जान और पहचान है। वह हमारा कप्तान है और रहेगा। कुछ और सोचना भी मना है। कृपया टीम को सपोर्ट करें। यही टीम हमें जिताएगी भी। कहानी अभी खत्म नहीं हुई है।’ शाहीन शाह अफरीदी ने अपने ट्वीट को Respect पर टैग भी किया।
इंग्लैंड (England) के खिलाफ सीरीज में पाकिस्तान रावलपिंडी (Rawalpindi) टेस्ट 74 रन से हार गया था। मुल्तान (Multan) में हुए दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 26 रन से हार झेलनी पड़ी थी। कराची (Karachi) टेस्ट में इंग्लैंड ने पाकिस्तान (Pakistan) 8 विकेट से हराया।
बाबर आजम ने टेस्ट सीरीज में किया शानदार प्रदर्शन (Babar Azam Performed Well In Test Series)
पाकिस्तान भले ही इंग्लैंड के खिलाफ 3 में से एक भी टेस्ट जीत नहीं पाया, लेकिन बाबर आजम के लिए व्यक्तिगत रूप से अच्छी सीरीज रही। बाबर ने टेस्ट सीरीज में 3 मैच में 58.00 के औसत से 348 रन बनाए। बाबर टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज रहे, जबकि ओवरऑल लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे।
पाकिस्तान (Pakistan) को अब 26 दिसंबर से न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 2 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि वह एशिया कप (Asia Cup) 2022 में टखने में लगी चोट से उबर रहे हैं।