PAKISTAN vs ENGLAND: पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच खेली गई दूसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड (England) ने 26 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। इस जीत के साथ इंग्लैंड (England) ने सीरीज भी अपने नाम कर ली है। पाकिस्तान (Pakistan) के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज सऊद शकील (Saud Shakeel) ने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 94 रन बनाकर आउट हुए। मार्क वुड (Mark Wood) की गेंद पर ओली पोप (Olly Pope) ने कैच लपककर सऊद शकील को वापस भेजा। सऊद शकील के आउट होते ही पाकिस्तान (Pakistan) की टीम को सीरीज गंवानी पड़ी।
अंपायर की गलती से हुए सऊद शकील आउट? (Saud Shakeel out due to umpire’s mistake?)
सऊद शकील के विकेट पर बबाल सा मच गया। दरअसल रिप्ले में देखने पर ऐसा लग रहा था कि गेंद ओली पोप के दस्ताने से पहले मैदान पर लग गई थी। अंपायर ने इसे आउट दे दिया और थर्ड अंपायर ने भी अंपायर के फैसले को बरकरार रखा। इसके बाद पाकिस्तान की पूरी टीम 328 रनों पर सिमट गई। शकील आउट थे या नॉट आउट, इस पर बहस छिड़ी हुई है। इतना ही नहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक अथर्टन ने कमेंट्री के दौरान कहा कि आप इस पर बहर कर सकते हैं कि ग्लव्स गेंद पर थे, लेकिन गेंद ग्लव्स के अंदर शायद नहीं थे, गेंद शायद जमीन पर लग गई थी। शकील का विकेट पाकिस्तान के लिए काफी महंगा साबित हुआ। सऊद अपना शतक भी पूरा नहीं कर सके।
मैच का हाल (Match Summary)
इंग्लैंड ने इस मैच की पहली पारी में 281 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान ने पहली पारी में 202 रन ही बनाए। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 275 रनों सिमट गई। पाकिस्तान को जीत के लिए 355 रनों का टारगेट मिला। सऊद जब तक क्रीज पर थे, ऐसा लग रहा था कि वो पाकिस्तान को जीत दिला देंगे। लेकिन उनके आउट होते ही पाकिस्तान का सारा खेल बिगड़ गया। इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में मार्क वुड ने 4, ऑली रॉबिंसन ने 2 और जेम्स एंडरसन ने 2 विकेट चटकाए।
63 साल बाद घर में मिली लगातार तीन हार (Three consecutive defeats at home after 63 years)
1959 के बाद पाकिस्तान को घर में लगातार तीन हार मिली है। 63 साल के बाद पाकिस्तान की टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड बन गया। इंग्लैंड से पहले ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को घर में हराकर गए। इंग्लैंड की टीम बेन स्टोक्स की कप्तानी में अभी तक कोई सीरीज नहीं हारी है।