Pakistan vs England, 3rd Test Match: इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान (Pakistan) के लिए हालात बद से बदतर हो गए हैं। पाकिस्तान की टीम ने 3 मैच की सीरीज में 0-3 से गंवा दी। तीसरे (कराची) टेस्ट मैच में बाबर आजम (Babar Azam) की टीम को 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी। इस तरह इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप (Clean Sweep) करने वाली पहली टीम बन गई है। कराची टेस्ट में इंग्लैंड (England) को जीत के लिए चौथे दिन सिर्फ 55 रन चाहिए थे, जो उसने 11 ओवर में बना लिए। इस हार के साथ ही पाकिस्तान की टीम ने एक और शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafique), इमाम-उल-हक (Imam-ul-Haq), कप्तान बाबर आजम और सऊद शकील (Saud Shakeel) स्कोर करने में तो सफल रहे हैं, लेकिन सबसे लंबे प्रारूप में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की फॉर्म पाकिस्तान के लिए बड़ी चिंता है।
कराची (Karachi) टेस्ट के तीसरे दिन रिजवान (Mohammad Rizwan) सिर्फ 7 रन पर आउट हो गए। पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के प्रशंसक इस बात से हैरान हैं कि मैनेजमेंट रिजवान की जगह सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) को क्यों नहीं प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में शामिल कर रहा है। रिजवान ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 29 और दूसरी पारी में 46 रन बनाए थे।
मोहम्मद रिजवान दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 10 और दूसरी पारी में 30 रन बनाकर आउट हुए थे। कराची टेस्ट की पहली पारी में भी रिजवान 19 रन ही बना पाए थे। मतलब रिजवान इस सीरीज में एक बार भी 50 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। लगातार छठी पारी में फ्लाप होने के बाद ट्विटर पर रिजवान को टीम से निकालने और उनकी जगह सरफराज अहमद को शामिल करने की मांग की गई। नीचे कुछ ट्वीट्स हैं, जिनमें आप भी देख सकते हैं कि पाकिस्तानी फैंस रिजवान की जगह क्या चाहते हैं।
मध्यक्रम में रिजवान खुद को नहीं फिट नहीं कर पा रहे हैं और इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ कमजोर पाए गए हैं। सरफराज का टेस्ट क्रिकेट में औसत 36.4 है। सरफराज अहमद ने 2019 विश्व कप की हार के बाद से एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रशंसकों का मानना था कि सरफराज के पास पर्याप्त अनुभव है। सरफराज निश्चित रूप से इस फॉर्मेट में रिजवान से बेहतर साबित होंगे। यही नहीं, मैच के दौरान कराची के नेशनल स्टेडियम में बैठे दर्शकों में से बहुत से लोग ‘वी वांट सैफी’ के नारे भी लगा रहे थे।
