पाकिस्तान क्रिकेट टीम का तीन साल का इंतजार शुक्रवार को खत्म हो गया है। टीम ने आखिरकार घर पर टेस्ट मैच में जीत का स्वाद चखा। नौमान अली और साजिद खान की फिरकी में इंग्लैंड के बल्लेबाज ऐसे फंसे कि मैच में वापसी का कोई रास्ता ही नहीं दिखा। 11 मैच बाद पाकिस्तान के हिस्से घरेलू टेस्ट में जीत आई।

पाकिस्तान की बड़ी जीत

पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 366 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 291 रन बनाए। पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 221 रन बनाए और मेहमान टीम को 297 लक्ष्य दिया। हालांकि इंग्लैंड के 144 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। जिस मैदाव पर पिछले मैच में पाकिस्तान को पारी और 46 रन से हार मिली थी वहीं पर टीम ने 152 रन से मैच जीता है। मैच में 20 के 20 विकेट स्पिनर्स के नाम रहे। साजिद खान ने नौ और नौमान अली ने 11 विकेट झटके।

साजिद और नौमान अली के रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह केवल सातवां मौका है जब एक मैच में 20 के 20 विकेट स्पिनर्स ने लिए हैं। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने यह कारनामा दूसरी बार किया है। इससे पहले खान मोहम्मद और महमूद ने 1956 में कराची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह कारनामा किया था। वहीं 1987 के बाद यह पहला मौका है जब एक मैच में दो स्पिनर्स ने पांच विकेट हॉल लिया है। पाकिस्तान की ओर से यह सातवां मौका है।

पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत

पाकिस्तान को 1348 दिन बाद अपने घर पर जीत हासिल हुई। पाकिस्तान ने घर पर पिछला मैच 8 फरवरी 2021 को जीता था जब उन्होंने रावलपिंडी में साउथ अफ्रीका को मात दी थी। वहीं यह जुलाई 2023 के बाद पाकिस्तान की पहली जीत है। इसके बाद वह लगातार छह टेस्ट मैच हारे हैं। शान मसूद ने टेस्ट कप्तान बनने के बाद पहली बार जीत का स्वाद चखा है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद टीम की बहुत आलोचना हुई थी। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में हार के बाद कप्तान शान मसूद समेत पूरी टीम दिग्गज और फैंस के निशाने पर थी।