PAK vs ENG: शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हारने के बाद दूसरे मैच में शानदार वापसी की और बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम को 152 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। पाकिस्तान के लिए टीम में बदलाव करना सही साबित हुआ और इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने शानदार खेल दिखाया। इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह जैसे खिलाड़ी नहीं खेले थे, लेकिन फिर भी पाकिस्तान को बड़ी जीत मिली।

पाकिस्तान की टीम ने अपनी धरती पर किसी टेस्ट मैच में 1348 दिन के बाद जीत मिली। इस मैच में पाकिस्तान की जीत में सिर्फ तीन खिलाड़ी सबसे बड़े हीरो रहे। हालांकि पूरी टीम का इसमें सहयोग रहा, लेकिन बाबर आजम की जगह टीम में शामिल किए गए कामरान गुलाम, साजिद खान और नोमान अली जीत के असली हीरो साबित हुए। पाकिस्तान की जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच कामरान गुलाम को नहीं दिया गया जिन्होंने शतकीय पारी खेली थी बल्कि सादिज खान को इस अवॉर्ड से नवाजा गया।

साजिद खान बने प्लेयर ऑफ द मैच

इस मैच में पाकिस्तान के लिए पहली पारी में चौथे नंबर पर खेलते हुए कामरान गुलाम ने अहम शतकीय पारी खेली थी और टीम के लिए118 रन की पारी खेलते हुए पाकिस्तान के स्कोर को 366 रन तक पहुंचाया था। वहीं पहली पारी में पाकिस्तान की तरफ से साजिद खान ने 7 विकेट तो नोमान अली ने 3 विकेट लिए थे। इनकी घातक गेंदबाजी के बाद ही इंग्लैंड की टीम 291 रन पर आउट हो गई थी।

इसके बाद पाकिस्तान की टीम ने दूसरी पारी में 221 रन बनाए और फिर इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 296 रन का टारगेट दिया। दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम की तरफ से नोमान अली ने 16.3 ओवर में 46 रन देकर 8 विकेट लिए जबकि साजिद खान ने दूसरी पारी में 3 विकेट लिए। यानी इस मैच में नोमान अली ने कुल 11 विकेट लिए जबकि साजिद खान ने 9 विकेट लिए। पहली पारी में वो साजिद खान ही थे जिसकी वजह से इंग्लैंड बैकफुट पर आ गया और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मुल्तान में टेस्ट की एक पारी में बेस्ट गेंदबाजी करने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी

8/46 – नोमान अली बनाम इंग्लैंड, 2024
7/111 – साजिद खान बनाम इंग्लैंड, 2024
7/114 – अबरार अहमद बनाम इंग्लैंड, 2022
6/42 – दानिश कनेरिया बनाम बीएएन, 2001

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टेस्ट में बेस्ट गेंदबाजी आंकड़े

13/101 – अब्दुल कादिर, लाहौर, 1987
12/99 – फजल महमूद, द ओवल, 1954
11/147 – नोमान अली, मुल्तान, 2024
11/234 – अबरार अहमद, मुल्तान, 2022