PAK vs ENG: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 7 अक्टूबर से होगी। इससे पहले इंग्लैंड की टीम जब 2022-23 में पाकिस्तान दौरे पर आई थी तब इस टीम ने मेजबान को 3-0 से हराया था। एक बार फिर से इंग्लैंड अपने उसी प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेगा। हाल के दिनों में पाकिस्तान का टेस्ट में प्रदर्शन काफी साधारण रहा है और इससे पहले बांग्लादेश ने उसे 2-0 से उनकी ही धरती पर हराया था। शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान के लिए इंग्लैंड को हराना आसान तो बिल्कुल भी नहीं होगा।

जो रूट इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में काफी अहम हैं और इस टीम की सफलता काफी हद तक उनकी बल्लेबाजी पर भी निर्भर करती है। वो इंग्लैंड के लिए लगातार रन बनाते हैं और पाकिस्तान के खिलाफ भी उनसे इसी तरह की उम्मीद उनकी टीम को होगी। जो रूट एक ऐसी उपलब्धि हासिल करने के कगार पर हैं जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उनसे पहले किसी ने नहीं किया है और इसके लिए उन्हें 27 रन की जरूरत है।

5000 रन पूरे करने से 27 रन दूर जो रूट

रूट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और उन्होंने 58 मैचों में 16 शतकों सहित 4973 रन बनाए हैं। अगर वह पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में 27 रन बना लेते हैं तो वह 5000 WTC रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन

जो रूट- 58 मैच – 4973 रन
मारनस लाबुशेन- 45 मैच – 3904 रन
स्टीव स्मिथ- 45 मैच – 3486 रन
बेन स्टोक्स- 48 मैच – 3101 रन
बाबर आजम- 51 मैच – 2725 रन

यह टेस्ट सीरीज पाकिस्तान के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि उसके WTC फाइनल में पहुंचने की संभावना कम है। हालांकि पाकिस्तान के WTC फाइनल में खेलने की संभावना कम है लेकिन तकनीकी रूप से वे इससे बाहर नहीं हैं और अगर वे इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज जीत लेते हैं, तो उनकी कुछ संभावना बन सकती है। हालांकि ऐसा करना पाकिस्तान के लिए बहुत ही मुश्किल चुनौती है।