PAKISTAN vs ENGLAND: पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड (England) की दूसरी पारी 275 रनों पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी ने इंग्लैंड (England) ने 79 रनों की बढ़त बनाई थी। पाकिस्तान (Pakistan) को जीत के लिए 355 रनों का लक्ष्य दिया। दूसरी पारी में पाकिस्तान (Pakistan) के लिए पारी की शुरुआत करने मोहम्मद रिजवान उतरे। लेकिन 40 साल के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने अपनी शानदार गेंद से रिजवान (Mohammad Rizwan) को बोल्ड कर दिया। रिजवान 30 रन बनाकर आउट हो गए।

जेम्स एंडरसन ने डाली बॉल ऑफ द ईयर (James Anderson bowled the ball of the year)

जिस गेंद पर रिजवान बोल्ड हुए वह गेंद देख कर लग रहा है कि यह बॉल ऑफ द ईयर कहा जा सकता है। मोहम्मद रिजवान को इस गेंद का कुछ पता ही नही चला। तेज रफ्तार से गेंद सामने से स्विंग करती हुई ऑफ स्टंप ले उड़ी और उनको इसकी भनक तक नहीं लग पाई। बोल्ड होने के बाद रिजवान का चेहरा सबकुछ बयां कर रहा था।

कुछ समय तक रिजवान एक ही पोज में बने रहे और गेंदबाज एंडरसन को देखते रहे। थोड़ी देर के बाद रिजवान पवेलियन के तरफ लौट गए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों ने यहां तक लिखना शुरू कर दिया है कि ‘शेर बूढा जरूर हुआ है, पर शिकार करना नहीं भूला’।

मैच का हाल (Match Summary)

इसके बाद बाबर आजम सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। अब्दुल्ला शफिक को मार्क वुड ने बोल्ड कर इंग्लैंड को तीसरी सफलता दिलाई। तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। तीसरे दिन खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 4 विकेट के नुकसान पर 198 रन बना लिए है। पाकिस्तान को इस मैच को जीत के लिए 157 रन और बनाने है। पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में इमाम उल हक और साउद शकील ने अर्धशतक बनाए। वहीं इससे पहले इंग्लैंड की दूसरी पारी में हैरी ब्रुक ने शतक और बेन डकेट ने अर्धशतक जड़कर अच्छा स्कोर खड़ा किया था।