पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने लंबे समय बाद टेस्ट मैच में जीत का स्वाद चखा। इंग्लैंड के खिलाफ टीम ने मुल्तान टेस्ट में जीत हासिल की। इस जीत ने पाकिस्तानी टीम में नई जान फूकी है जो पिछले कुछ महीनों से केवल आलोचना का ही शिकार हो रही है। चाहे टीम के फैंस हो या पूर्व खिलाड़ी हर कोई टीम को उनके प्रदर्शन के लिए ट्रोल करते नजर आया।
पहला टेस्ट हारा था पाकिस्तान
इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम को करारी हार मिली। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उसी के घर पर पारी औऱ 46 रन से मात दी। टीम के बल्लेबाजों ने कोशिश की लेकिन वह मैच नहीं बचा सके। वहीं गेंदबाजों ने काफी निराश हुई। सीरीजा का दूसरा टेस्ट मैच इसी पिच पर हुआ लेकिन इस बार जीत पाकिस्तान के खाते में आई। आखिर ऐसा क्या हुआ कि पाकिस्तान क यूं काया कल्प हो गया।
पहले टेस्ट की पिच ही खेला दूसरा मैच
पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद ने कुछ कड़े फैसले लिए जिसने सबको हैरान कर दिया। दूसरे टेस्ट मैच के लिए उसी पिच का इस्तेमाल हुआ जिसपर पहला मैच खेला गया था। हालांकि इस बार पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद ने टीम के सबसे कामयाब तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह को टीम से बाहर किया। वहीं बाबर आजन को भी प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया।
नौमान और साजिद ने रचा इतिहास
शान मसूद ने जिन तीन खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया। वहीं तीन खिलाड़ी टीम की जीत का कारण बने। शाहीन और नसीम की जगह टीम में आए स्पिनर्स नौमान अली और साजिद खान ने 20 विकेट लिए। मुल्तान की पिच उन्हें रास आ गई। पहली पारी में साजिद ने सात और नौमान ने तीन विकेट लिए। वहीं दूसरी पारी में साजिद ने 2 और नौमान ने 8 विकेट लिए।
बाबर आजम की जगह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कामरान गुलाम ने अपने डेब्यू में कमाल कर दिया। उन्होंने पहली पारी में 118 रन बनाए और टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उनके कारण ही टीम पहली पारी में 366 रन बना सकी।