PAK vs BAN: बांग्लादेश की टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 10 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान की टीम के साथ ऐसा पहली बार हुआ जब उसे किसी टीम ने उन्हीं की धरती पर किसी टेस्ट मैच में 10 विकेट से हराने का काम किया तो वहीं बांग्लादेश की टीम ने टेस्ट इतिहास में पहली बार पाकिस्तान की टीम को हराया। यही नहीं पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ पारी घोषित करने के बाद हारने वाली पहली टीम बन भी बन गई।
इस मैच में बांग्लादेश के लिए मुश्फिकुर रहीम ने अहम 191 रन की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बने। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान के कुछ बल्लेबाजों को छोड़ दें तो अन्य ने निराश किया तो वहीं गेंदबाजी पूरी तरह से बेअसर रहे। इस मैच में पाकिस्तान की टीम अति आत्मविश्वास की शिकार हो गई और इसकी वजह से इस टीम ने ऐसा फैसला किया जो इनकी हार का कारण बनी।
पाकिस्तान की कौन सी गलती उन पर पड़ गई भारी
इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता था और पहली पारी में उसे शुरुआत झटके लगे, लेकिन सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान ने सबकुछ संभाल लिया। टीम बड़े स्कोर की तरफ जा रही थी और रिजवान 171 रन बनाकर खेल रहे थे। जब टीम का स्कोर 6 विकेट पर 448 रन हो गया था कि पाकिस्तान ने पारी की घोषणा कर दी। इस स्कोर पर पारी की घोषणा करना ही पाकिस्तान के लिए घातक बन गया।
पाकिस्तान की टीम पहली पारी में शानदार खेल रही थी और रिजवान बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे थे। पाकिस्तान के 6 विकेट ही गिरे थे और रिजवान बड़ा स्कोर कर सकते थे जिससे टीम का स्कोर और बेहतर हो सकता था, लेकिन पाकिस्तान की टीम ने अतिआत्मविश्वास दिखाया और पारी की घोषणा कर दी। अगर पहली पारी में पाकिस्तान की टीम 550 या उससे ज्यादा स्कोर कर लेती तो शायद बांग्लादेश की टीम ज्यादा दवाब में आ जाती और उसके बल्लेबाज बिखर सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
वही दूसरी तरफ अगर पहली पारी पर गौर करें तो पाकिस्तान की गेंदबाजी बड़ी ही साधारण रही और तेज गेंदबाज विकेट के लिए जूझते हुए नजर आए। पहली पारी में बांग्लादेश ने शानदार बल्लेबाजी की जिसमें रहीम ने 191 रन की पारी खेली तो वहीं बांग्लादेश के 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया। दूसरी पारी में पाकिस्तान के बल्लेबाज पूरी तरह से फेल हो गए यहां तक कि पहली पारी में141 रन बनाने वाले सऊद शकील डक पर आउट हो गए। रिजवान ने जरूर 51 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन वो टीम के लिए नाकाफी रही। दूसरी पारी में मेंहदी हसन मिराज ने 4 विकेट तो वहीं शाकिब अल हसन ने 3 विकेट लेकर पाकिस्तान का काम तमाम कर दिया।