Pakistan Vs Bangladesh 1st Test Match: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार 21 अगस्त 2024 से होने वाले पहले टेस्ट मैच में आउटफील्ड गीली होने के कारण टॉस में देरी हुई। सुबह की बारिश के बाद आउटफील्ड पर गीले पैच थे, इसलिए पहले दिन लंच के काफी समय बाद तक भी खेल शुरू नहीं हो पाया। इस मैच में पाकिस्तानी टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम के पास दो साल का सूखा खत्म करने का मौका है।
बाबर आजम ने टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय से शतक नहीं बनाया है। वह पिछली 12 पारियों में सिर्फ एक बार ही 40 रन का आंकड़ा पार कर पाए हैं। बाबर आजम ने अपना पिछला टेस्ट शतक 26 दिसंबर 2022 को कराची के नेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया था। तब उन्होंने पहली पारी में 161 रन बनाए थे। बाबर आजम ने उस शतक के बाद से क्रमशः 14, 24, 27, 13, 24, 39, 21, 14, 1, 41, 26, 23 रन ही बनाए हैं।
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच भी रावलपिंडी में ही 30 अगस्त से खेला जाना है। बाबर आजम ने रावलपिंडी में अब तक 18 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने शतक लगाए हैं। इसमें 3 टेस्ट शतक और वनडे सेंचुरी शामिल है। रावलपिंडी के मैदान पर बाबर आजम का टेस्ट में औसत 69.60 का है। वह इस मैदान पर अब तक 1044 रन बना चुके हैं।
बाबर ने रावलपिंडी में 5 में से 3 टेस्ट में लगाए शतक
बाबर आजम ने इस मैदान पर अब तक 5 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 84.33 के औसत से 506 रन बनाए हैं। इसमें 3 शतक भी शामिल हैं। उनका उच्चतम स्कोर 143 रन है। बाबर आजम ने रावलपिंडी में 5 ही वनडे मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 83.75 के औसत से 335 रन बनाए हैं। उनका वनडे में इस मैदान पर उच्चतम स्कोर 125 रन है। बाबर आजम का टी20 इंटरनेशनल में इस मैदान पर औसत टेस्ट और वनडे के मुकाबले अच्छा नहीं है। बाबर ने इस मैदान पर अब तक 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 40.60 के औसत से 203 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम 82 रन है।
बाबर के नाम हैं 31 इंटरनेशनल शतक
बाबर आजम इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 31 शतक लगा चुके हैं। इसमें 9 टेस्ट, 19 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल शतक भी शामिल हैं। यदि वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दोनों मुकाबलों में शतक लगाते हैं तो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को पीछे छोड़ देंगे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट की बराबरी कर लेंगे। अपने करियर के दौरान केविन पीटरसन ने 32 और एडम गिलक्रिस्ट ने 33 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए थे।