Pakistan vs Bangladesh T20 Series: पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित की है, जिसमें कई बड़े नाम शामिल नहीं हैं। पूर्व कप्तान बाबर आजम, अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी 16 खिलाड़ियों के समूह से बाहर हैं, जो लाहौर में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलेंगे।
बल्लेबाज सलमान अली आगा कप्तान बने रहेंगे जबकि ऑलराउंडर शादाब खान उपकप्तान होंगे, जबकि सफेद गेंद के अनुभवीखिलाड़ी फखर जमान, हारिस रऊफ और नसीम शाह को भी टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी के लिए कोई जगह नहीं है।
सेलेक्टर्स ने पाकिस्तान सुपर लीग के आधार पर चुनी टीम
दरअसल, पाकिस्तान ने घोषणा की है कि टीम का चयन मौजूदा पाकिस्तान सुपर लीग सीजन के दौरान प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। यह टी20 सीरीज पाकिस्तान के नए कोच माइक हेसन के नेतृत्व में पहली बार होगी। पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज का शेड्यूल आने वाले दिनों में घोषित किया जाएगा। बांग्लादेश को 25 मई से पांच T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने थे, लेकिन अब वह तीन मैच की ही सीरीज खेलेगा।
बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी का टीम में नहीं चुना सबसे बड़ी चर्चा का विषय है। चयनकर्ताओं ने मौजूदा पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में प्रदर्शन का हवाला देकर अपने चयन को सही ठहराया है। कुछ दिन पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने चेयरमैन मोहसिन नकवी के हवाले से बताया था कि बांग्लादेश के साथ बातचीत सफल रही। अब श्रृंखला में पांच की जगह तीन टी20 मैच होंगे। दौरे को लेकर कुछ खिलाड़ियों ने सुरक्षा संबंधी चिंताएं जताई थीं।
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली तीन मैच की T20 सीरीज के लिए चुनी गईपाकिस्तान की टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब।