PAK vs BAN: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने मिलकर टीम को संभालने का काम किया। पहली पारी में पहले रिजवान ने और उसके कुछ देर के बाद ही सऊद शकील ने भी शतक ठोक दिया। रिजवान ने जहां अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का तीसरा शतक लगाया तो वहीं ये सऊद शकील के भी टेस्ट क्रिकेट करियर का तीसरा शतक रहा।

टेस्ट प्रारूप में रिजवान ने श्रीलंका के खिलाफ पहला शतक लगाने का कमाल किया तो वहीं सऊद शकील का ये इस टीम के खिलाफ दूसरा शतक रहा। इससे पहले साऊद शकील ने श्रीलंका के खिलाफ 2023 में नाबाद 208 रन की पारी खेली थी। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में पाकिस्तान के पहले 4 विकेट 114 रन पर गिर गए थे, लेकिन शकील और रिजवान ने मिलकर पारी को संभालने का काम किया।

सऊद शकील ने लगाया टेस्ट करियर का तीसरा शतक

सऊद शकील ने अपनी टीम के लिए इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले की पहली पारी में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का तीसरा शतक 195 गेंदों पर पूरा किया। इस दौरान शकील ने 5 चौके लगाए और उनकी बल्लेबाजी काफी धैर्यभरी रही। इस मैच में पाकिस्तान के 4 शीर्ष बल्लेबाजों में से तीन बैट्समैन का बुरा हाल रहा और वो दहाई का अंक भी नहीं छू पाए। पहली पारी में अबदुल्लाह शफीक ने दो रन जबकि कप्तान शान मसूद 6 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं बाबर आजम तो खाता भी नहीं खोल पाए और 2 गेंदों का सामना करते हुए जीरो पर आउट हो गए। सईम अयूब ने कुछ दम दिखाया और उन्होंने 98 गेंदों पर एक छक्का और 4 चौकों की मदद से 56 रन की पारी खेली।

सऊद शकील ने तोड़ा सईद अहमद का रिकॉर्ड

सऊद शकील ने अपनी शतकीय पारी के दौरान सईद अहमद का रिकॉर्ड तोड़ दिया और वो पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट की पहली 20 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। सऊद शकील के टेस्ट क्रिकेट में 20 पारियों में अब 1070 रन (खबर लिखे जाने तक) हो गए हैं जबकि इसस पहले इस टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट की पहली 20 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सईद अहमद के नाम पर दर्ज था जिन्होंने 1033 रन बनाए थे।