पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और मीर हमजा ने मेजबान पर शिकंजा कसा और उन्हें दूसरी पारी में 262 रन पर ही समेट दिया। पाकिस्तान को जीत के लिए 317 रन का लक्ष्य मिला। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी करने की जिम्मेदारी अब बल्लेबाजों पर है।
ऑस्ट्रेलिया पर कसा शिकंजा
ऑस्ट्रेलिया ने मैच के चौथे दिन 187/6 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। दिन का पहला विकेट मिचेल स्टार्क के रूप में गिरा जो कि शाहीन अफरीदी की गेंद पर बाबर आजम को कैच दे बैठे। इसके कुछ देर बाद ही कप्तान पैट कमिंस भी 16 रन बनाकर अमेर जमाल का शिकार बने। इस दौरान विकेटकीपर एलेक्स कैरी एक ओर से जमे और टीम के खाते में रन जोड़ते रहे।
शाहीन-हमजा पड़े भारी
कमिंस के आउट होने के दो ओवर बाद ही नैथन लियॉन भी 11 रन बनाकर लौट गए। एलेक्स कैरी आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज बने जो कि मीर हमजा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 96 रन बनाए। उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 50 और एलेक्स कैरी ने 53 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की ओऱ से मीर हमजा और शाहीन अफरीदी ने 4-4 और आमेर जमाल ने दो विकेट लिए।
मिचेल मार्श ने संभाली थी ऑस्ट्रेलिया की पारी
मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में पहले चार विकेट सिर्फ 16 रन पर गंवा दिये लेकिन स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श के बीच 153 रन की साझेदारी की मदद से मेजबान ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन 241 रन की अहम बढ़त बना ली थी। ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट 187 रन पर गंवा दिये थे।
इससे पहले कप्तान पैट कमिंस ने टेस्ट क्रिकेट में दसवीं बार पारी के पांच विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 54 रन की बढत दिलाई । ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 318 रन के जवाब में पाकिस्तान ने पहली पारी में 264 रन बनाये थे। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने पहली पारी में 52 रन अतिरिक्त दिये थे। स्पिनर नाथन लियोन ने 73 रन देकर चार विकेट चटकाये। पाकिस्तान ने हालांकि पारी के ब्रेक के बाद वापसी करते हुए उस्मान ख्वाजा (0) और मार्नस लाबुशेन (पांच) के विकेट लिये।
