पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में 20 रन में ही 7 विकेट गंवा दिए। मेजबान टीम का स्कोर एक वक्त 248 पर तीन विकेट था। देखते ही देखते 62 गेंदों में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऐसा तूफान आया कि पाकिस्तान की टीम 268 पर ऑल आउट हो गई। इस पारी में अजहर अली ने अपने टेस्ट करियर के सात हजार रन भी पूरे किए।
106.2 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर था 248 रन पर तीन विकेट। कप्तान बाबर आजम और अनुभवी फवाद आलम क्रीज पर थे। अचानक ही अगली गेंद पर आलम को मिशेल स्टार्क ने क्लीन बोल्ड कर दिया। फिर क्या था देखते ही देखते मेजबान टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। 116.4 ओवर में 268 रनों पर पूरी टीम सिमट गई। ओपनर अब्दुल्लाह शफीक 81 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे।
कमिंस और स्टार्क के तूफान में पाकिस्तान ढेर
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने 56 रन देकर पांच विकेट झटके। वहीं मिशेल स्टार्क ने महज 33 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। स्टार्क ने चार में से अपने तीन विकेटों में पाकिस्तानी बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया। वह इस दौरे पर पहली बार धारदार गेंदबाजी करते नजर आए। कंगारू टीम ने पहली पारी में 391 रन बनाए थे। मेजबान टीम 268 रन बना पाई और 123 रनों से पिछड़ गई।
पाकिस्तान के टॉप-5 बल्लेबाजों में अजहर अली की एंट्री
37 साल के अजहर अली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस पारी में 78 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। 74वां रन बनाते ही उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 7 हजार रन भी पूरे किए। वह पाकिस्तान की तरफ से ऐसा करने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले सिर्फ जावेद मियांदाद (8832), इंजमाम उल हक (8829), मोहम्मद युसुफ (7530) और यूनिस खान (10099) ने ऐसा किया था। साथ ही अजहर दुनिया के 54वें सात हजार टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।
अजहर अली के अब 94 टेस्ट मैचों की 173 पारियों में 43.23 की औसत से 7004 रन हो गए हैं। उनके नाम एक ट्रिपल सेंचुरी और 19 शतक दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने 35 अर्धशतक भी जमाए हैं। अजहर इस खास क्लब में शामिल होने के साथ ही दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर रहे सलीम मलिक, मिस्बाह उल हक और जहीर अब्बास से भी आगे निकल गए हैं।