एक गेंद पर अगर किसी टीम को 5 रन मिलते हैं तो इससे आप क्या समझेंगे। आमतौर पर पहला विचार यही आता है कि गेंद बाउंड्री पार गई होगी या फिर वह नो बॉल या वाइड बॉल रही होगी जिसकी अगली अगली गेंद पर चार रन आए हो। हालांकि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मुकाबले में ऐसा कुछ हुआ जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। यहां एक गेंद पर पांच रन आए लेकिन कोई बाउंड्री नहीं लगी।
एक गेंद पर आए 5 रन
यह वाकया है ऑस्ट्रेलिया की पारी का। पैट कमिंस और एलेक्स कैरी क्रीज पर थे। कमिंस ने जमाल की गेंद को खेला और फौरन ही रन लेने दौड़ पड़े। दो रन आसानी से लिए इतने में फील्डर ने गेंद नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े शाहीन अफरीदी को दी लेकिन वह इसे पकड़ नहीं पाए। गेंद बाउंड्री की ओर जा रही थी और पीछे-पीछे थे इमाम उल हक। हक ने पूरी कोशिश की और गेंद को बाउंड्री पार जाने से रोका लेकिन तब तह दोनों बल्लेबाज दौड़कर पांच रन ले चुके थे।
वॉर्म अप मैच में भी दिखा था ऐसा ही नजारा
ऐसा ही कुछ पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वॉर्म अप मैच में भी हुआ था। पाकिस्तान ने प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ मुकाबला खेला था जिसमें मैट रेनशॉ ने एक गेंद पर सात रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा किया था। मैच के तीसरे दिन 78वें ओवर में पाकिस्तान के लिए अबरार अहमद गेंदबाजी कर रहे थे।
रेनशॉ ने सात रन लेकर पूरा किया अर्धशतक
पांचवीं गेंद रेनशॉ ने डीप एक्सट्रा कवर की ओर खेला। मीर हमजा ने किसी तरह गेंद को बाउंड्री पार जाने से रोका लेकिन तब तक रेनशॉ अपने साथ के साथ तीन रन पूरे कर चुके थे। हमजा का थ्रो बाबर आजम से मिस हुआ। उन्होंने गेंद को विकेकीपर की ओर फेंका लेकिन वह भी पकड़ नहीं सके। रेनशॉ ने इस तरह अपना अर्धशतक पूरा किया।
