Babar Azam: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में बुरी तरह से फेल रहे और बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हो पाए। दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान को 79 रन से हरा दिया और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बनाते हुए सीरीज भी जीत ली।

बाबर आजम इस साल टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा रन बनाने में कामयाब नहीं रहे और इस साल के आखिरी टेस्ट मैच यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भी उन्होंने निराश किया। हैरान करने वाली बात तो यह रही कि बाबर आजम साल 2023 में खेले टेस्ट मैचों में एक अर्धशतक तक लगाने में कामयाब नहीं हो पाए।

बाबर आजम का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन

पाकिस्तान की तरफ से खेलते हुए बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में 21 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में उनके बल्ले से सिर्फ 14 रन ही निकले। इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि शायद वह मेलबर्न टेस्ट मैच में वापसी करेंगे, लेकिन पहली पारी में तो वह सिर्फ एक रन ही बना पाए। हालांकि दूसरी पारी में उन्होंने कुछ संभलकर बल्लेबाजी की और रन बनाने की कोशिश करते हुए 41 के स्कोर पर पहुंचे, लेकिन फिर आउट हो गए।

साल 2023 में बाबर आजम का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन

साल 2023 में टेस्ट प्रारूप में बाबर आजम का प्रदर्शन बेहद निराश करने वाला रहा और वह एक अर्धशतक तक लगाने में कामयाब नहीं हो पाए। इस साल बाबर आजम ने 5 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने कराची में न्यूजीलैेंड के खिलाफ 24 और 27 रन की पारी खेली जबकि श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में उन्होंने 13,14,39 रन की पारी खेली। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में उन्होंने 21,14,1,41 रन की पारी खेली। इस साल टेस्ट में उनका बेस्ट स्कोर 41 रन रहा।