पाकिस्तान इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। दोनों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेले जा रही है। मेलबर्न में खेले जा रहे पहले ही वनडे मुकाबले में पाकिस्तानी बल्लेबाजों का दम निकल गया। इस बीच पाकिस्तान के कामरान गुलाम ने पैट कमिंस को अकड़ दिखाने की कोशिश की जो उन्हें भारी पड़ी। गुलाम की सारी अकड़ कमिंस ने अगली ही गेंद में निकाल दी।

कामरान गुलाम ने दिखाई अकड़

k

k

पाकिस्तानी बल्लेबाज कामरान गुलाम 19वें ओवर में स्ट्राइक कर थे। गेंदबाजी पैट कमिंस कर रहे थे। ओवर की पांचवीं गेंद पर गुलाम ने डिफेंड किया। डिफेंड करते ही वह आगे बढ़े और बल्ला दिखाते हुए कमिंस से कहा, ‘वेट ऑन’ यानी अब देखो। यह आमतौर पर स्टिव स्मिथ का स्टाइल है। कमिंस ने उस समय कुछ नहीं कहा। वह मुस्कुराए और गेंद को उठाकर चल दिए।

पैट कमिंस ने दिखाया अपना जलवा

कमिंस ने भले ही मुंह से कुछ न कहा हो लेकिन उनका दिमाग गुलाम की यह अकड़ पचा नहीं सका। उन्होंने गुलाम को पता भी नहीं लगने नहीं दिया और शॉर्ट गेंद के लिए फील्ड सेट कर दी। इसके बाद कमिंस ने गुलास के सिर को निशाने बनाते हुए शॉर्ट गेंद डाली जो कि बहुत ऊंची उठ गई। बैकफुट पर गए गुलाम उस गेंद को डिफेंड करने की कोशिश करने लगे। वह ऊंचा उठे और गेंद बल्ले की जगह ग्लव्स में लगी। स्टंप्स के पीछे खड़े जोश इंग्लिस ने कैच लपका और उनकी कामरान के टशन के साथ-साथ उनकी पारी का भी अंत कर दिया।