PAK vs AFG MA Chidambaram Stadium Pitch Report: वर्ल्ड कप में सोमवार को 22वां मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच भारत के दो पड़ोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। चेन्नई के चेपक स्टेडियम में दोनों टीमों की स्पिन गेंदबाजी की परीक्षा होगी। अंकतालिका के लिहाज से भी ये मैच काफी अहम है।
पाकिस्तान को जीत की जरुरत
पाकिस्तान ने अब तक चार मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम दो जीत और दो हार हैं। पाकिस्तान को भारत और ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा है। वह अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है। वहीं चार मैचों में केवल एक ही जीत के साथ अफगानिस्तान आखिरी स्थान पर है। अफगानिस्तान को इकलौती जीत इंग्लैंड के खिलाफ मिली है। उसका नेट रन रेट -0.456 है जिसमें सुधार करने की जरूरत है। पाकिस्तान के बल्लेबाज अभी तक स्पिनरों के सामने अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जो उसके लिए चिंता का विषय है।
चेपक की पिच है धीमी
चेपक की पिच धीमी है जो कि स्पिनर्स को मदद देती है। यहां कि पिच लाल मिट्टी से बनाई गई है। यहां हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद कम है। अब तक यहां इस वर्ल्ड कप के तीन मैच खेले गए हैं जिसमें से एक भी बार स्कोर 300 को छू नहीं पाया है। छह में पांच पारियों में स्कोर 250 भी नहीं पहुंचा है। पहली पारी का औसतन स्कोर 232 है। यहां खेले गए 26 मैचों में 15 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है।
मौसम रहेगा साफ
चेन्नई में सोमवार को बारिश की संभावना नहीं है। पूरे दिन धूप निकली रहेगी। दिन का अधिकतम तापमान 29 डिग्री से 34 डिग्री के बीच रहेगा। रात में उमस भी बढ़ जाएगी। ओस को कम करने के लिए कुछ खास केमिकल भी डाले जाएंगे। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सात वनडे मैच खेले गए हैं। हर बार वनडे टीम ने ही बाजी मारी है। अफगानिस्तान को वनडे में अभी भी पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत का इंतजार है।