पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने बुधवार 9 अगस्त 2023 को अफगानिस्तान के खिलाफ 22 अगस्त से श्रीलंका में होने वाली 3 मैच की वनडे सीरीज के लिए अपनी 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम में ऑलराउंडर फहीम अशरफ और सऊद शकील को जगह मिली है। बॉलिंग ऑलराउंडर फहीम अशरफ की दो साल बाद टीम में वापसी हुई है।
वहीं, सऊद शकील को भी 15 महीने बाद वनडे टीम में जगह मिली है। फहीम अशरफ ने अपना आखिरी एकदिवसीय मैच 13 जुलाई 2021 को बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वहीं, सऊद शकील ने 31 मार्च 2022 को अपना आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच खेला था। पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने तैयब ताहिर को भी चुना है।
तैयब ताहिर ने अब तक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। वह फर्स्ट क्लास में करीब 6000 रन बना चुके हैं। तैयब ताहिर ने अब तक 49 फर्स्ट क्लास मैच में 2766, 53 लिस्ट ए मुकाबलों में 2300 और 25 टी20 मैच में 833 रन बनाए हैं।
ताहिर ने अब तक 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। हाल में मुख्य चयनकर्ता बने इंजमाम उल हक ने टीम डायरेक्टर मिकी आर्थर और मुख्य कोच ग्रांट ब्रैडबर्न संग सलाह के बाद 18 खिलाड़ियों की सूची जारी की। टीम रवानगी से पहले 14 से 16 अगस्त तक 3 दिवसीय शिविर में अभ्यास करेगी।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान के खिलाफ भले ही 18 सदस्यीय टीम चुनी है, लेकिन इस महीने के अंत में होने वाले एशिया कप के लिए टीम 17 खिलाड़ियों की कर दी जाएगी। अभी सऊद शकील को सिर्फ अफगानिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज के लिए ही चुना गया है।
बता दें कि पाकिस्तान-अफगानिस्तान की वनडे सीरीज पहले अफगानिस्तान में कराई जानी थी, लेकिन राजनीतिक उठापटक के कारण दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका के तटस्थ स्थल पर सहमति बनाई, जो पाकिस्तान के साथ एशिया कप का भी सह मेजबान है।
World Cup: शेड्यूल के बाद टिकट बिक्री पर अपडेट, जानें कब खरीद पाएंगे भारत-पाकिस्तान मुकाबले का टिकट
ये है अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुनी गई पाकिस्तानी टीम
अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, सऊद शकील (केवल अफगानिस्तान श्रृंखला के लिए), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), शादाब खान (उप कप्तान), मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी।