Ben Stokes and England squad affected by virus: इंग्लैंड और पाकिस्तान (England vs Pakistan) के बीच 1 दिसंबर से रावलपिंडी (Rawalpindi) में शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज (Test Series) पर संकट के बाद मंडराने लगे हैं। खबर है कि कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) समेत इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के 14 सदस्य अज्ञात वायरस की चपेट में आ गए हैं। हालांकि, इनमें कोरोना वायरस (COVID-19) से संबंधित लक्षण नहीं हैं।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार वायरस (Virus) के चपेट में आने के कारण इंग्लैंड टेस्ट स्क्वाड (England Test Squad) के 14 सदस्यों को बुधवार को होटल में आराम करने को कहा गया। प्लेइंग स्क्वाड (Playing Squad) के 16 में से लगभग आधे सदस्य वायरस के चपेट में हैं। इसके कारण केवल 5 खिलाड़ियों ने ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच गुरुवार से शुरू होना है।

जो रूट समेत इन खिलाड़ियों ने की ट्रेनिंग (Joe Root and These players trained)

लंकाशायर के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) इंग्लैंड के लिए टेस्ट में डेब्यू करने वाले हैं, जबकि ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट (Ben Duckett) को छह साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। जो रूट (Joe Root), जैक क्रॉली (Jack Crawley), हैरी ब्रूक (Harry Brook), ओली पोप (Ollie Pop) और कीटन जेनिंग्स (Keaton Jennings) ने बुधवार को ट्रेनिंग में हिस्सा लिया, जबकि मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon Macullum) भी उपस्थित रहे। पिछले दिन घायल मार्क वुड (Mark Wood) को छोड़कर सभी खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग में हिस्सा लिया था।

बेन स्टोक्स के न खेलने पर कौन होगा कप्तान (Who will be Captain in Ben Stokes Absence)

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के कप्तानी संभालने के बाद से इंग्लैंड ने आधिकारिक तौर पर किसी को उपकप्तान नहीं बनाया है। हालांकि, ओली पोप (Ollie Pop) ने पिछले हफ्ते इंग्लैंड लायंस (England) के खिलाफ अभ्यास मैच में स्टोक्स की अनुपस्थिति में टीम का नेतृत्व किया था। 2009 में श्रीलंका टीम बस पर हमले (Attack on Sri Lanka Cricket Team) के बाद इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं कर रही थी।

कुक के साथ पाकिस्तान आई है इंग्लैंड की टीम (England team has come to Pakistan with Cook)

इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) 17 साल में पाकिस्तान (Pakistan) में पहली बार टेस्ट मैच खेलेगी। इससे पहले इंग्लैंड (England) की टीम सितंबर-अक्टूबर में टी20 सीरीज खेलने आई थी। 4-3 से सीरीज अपने नाम की थी। टी20 के दौरान कई खिलाड़ियों के बीमार होने के बाद इंग्लैंड की टीम अपने कुक से था दौरे पर आई है।