पाकिस्तान शाहीन्स की टीम ने एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में अपना अजेय अभियान जारी रखा है। टीम ने लीग स्टेज के तीनों मुकाबले जीते थे। अब सेमीफाइनल में भी 154 रन को डिफेंड करते हुए पाकिस्तान की इस टीम ने श्रीलंका ए को मात दी। अब फाइनल में इस टीम का सामना बांग्लादेश ए से होगा जिसने पहले सेमीफाइनल को सुपर ओवर में जीता था और इंडिया ए को बाहर किया था। शाहीन्स ने यह मुकाबला 5 रन से जीता और अंपायर का एक फैसला श्रीलंका के लिए मुसीबत बन गया।

अंपायर ने दिया गलत फैसला

एक समय श्रीलंका का स्कोर था 99 रन पर 8 विकेट तब पाकिस्तान एकदम जीत के करीब लग रहा था। लेकिन मिलान रत्नायका ने 32 गेंद पर 40 रन की पारी खेली और 9वें विकेट के लिए ट्रवीन मैथ्यू के साथ 47 रन जोड़े। उनको उबैद शाह के आखिरी ओवर में फील्ड अंपायर ने गलत पगबाधा आउट दिया। गेंद साफतौर पर लेग स्टंप के बाहर जा रही थी। लेकिन इस टूर्नामेंट में डीआरएस नहीं है इस कारण वह पवेलियन लौट गए और श्रीलंका ए 5 रन से मैच हार गई।

जितेश शर्मा की इन 3 बड़ी गलतियों से सेमीफाइनल हारी इंडिया ए, वैभव सूर्यवंशी को सुपर ओवर में क्यों नहीं उतारा?

श्रीलंका का मध्यक्रम बुरी तरह ध्वस्त

इस मैच की बात करें तो श्रीलंका ए ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान ए को 153 रन पर ही रोक लिया था। प्रमोद मदूशान ने 4 और ट्रवीन मैथ्यू ने 3 विकेट झटके थे। इसके बाद 154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ने शुरुआती तेजतर्रार की थी। लसिथ क्रूसपुल्ले 7 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हुए। उसके हालमबगे ने भी 29 रन की पारी खेली स्कोर था एक वक्त 74 रन पर दो विकेट और रन रेट करीब 10 से ऊपर का था। यहां से श्रीलंका मजबूत स्थिति में थी लेकिन फिर शाहीन्स के गेंदबाजों ने पाकिस्तान की वापसी करवा दी।

इसके बाद शुरू हुआ श्रीलंका के विकेट गिरने का सिलसिला। सुफियान मुकीम ने आते ही अपने पहले ओवर में दो विकेट झटके। उसके बाद अगले ओवर में अहमद दानियाल ने कप्तान वेलालागे को पवेलियन भेज दिया। उसके बाद मुकीम ने दूसरे ओवर में एक और विकेट लिया और रमेश मेंडिस को क्लीन बोल्ड कर दिया। फिर साद मसूद आए और उन्होंने अराचचिगे और मदूशान को पवेलियन भेज दिया। 74 रन पर दो के बाद 99 पर गिर गए थे 8 विकेट। 25 रन में ही श्रीलंका के 6 विकेट गिर गए थे।

इसके बाद मिलान रत्नायका ने अपना जलवा दिखाया और अकेले दम पर मैच को आखिरी तक ले गए। लेकिन भाग्य उनके साथ नहीं था और एक फैसला सिर्फ श्रीलंका के लिए काल बन गया। 4 गेंद पर श्रीलंका ए को 8 रन चाहिए थे लेकिन वह एक गलत फैसले का शिकार हो गए। पाकिस्तान के 153 के जवाब में श्रीलंका ए की पूरी टीम 148 रन पर सिमट गई।

वैभव सूर्यवंशी का हार के बावजूद जलवा; बने नंबर 1 बल्लेबाज, सबसे ज्यादा छक्के भी टूर्नामेंट में लगाए

फाइनल में होगी कांटे की टक्कर

बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमें किसी भी स्तर पर हों क्रिकेट में दोनों टीमों की प्रतिद्वंद्विता बेहद रोमांचक होती है। बांग्लादेश ए ने जिस तरह भारत ए को हराया और बल्लेबाजी व गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया। उसके बाद अजेय पाकिस्तान के लिए भी चुनौती आसान नहीं होगी। पाकिस्तान की टीम अभी तक सबसे ज्यादा बार इस टूर्नामेंट को जीत चुकी है। अब 23 नवंबर (रविवार) को बांग्लादेश ए के खिलाफ मौका होगा शाहीन्स के पास इस लीड को और आगे बढ़ाने का। फाइनल मुकाबला रात 8 बजे से (IST) दोहा के वेस्ट एंड पार्क में ही खेला जाएगा।