Pakistan A vs Bangladesh A, Asia Cup Rising Stars 2025 Final All You Need to Know: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान ए और बांग्लादेश ए के बीच खेला जाएगा। पाकिस्तान शाहीन्स की टीम सेमीफाइनल में श्रीलंका को पांच रन से हराकर आई है। वहीं बांग्लादेश ए ने भारत ए को सुपर ओवर में हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया था।

बांग्लादेश की टीम पहली बार इस खिताब को जीतना चाहेगी। इससे पहले 2013 से 2024 तक कुल छह बार एमर्जिंग एशिया कप का आयोजन हुआ है। भारत ने एक, पाकिस्तान और श्रीलंका ने 2-2 और अफगानिस्तान ने एक खिताब जीता है। अब सातवें सीजन में बांग्लादेश ए अपना पहला खिताब जरूर जीतना चाहेगी। जबकि पाकिस्तान शाहीन्स की नजरें खिताब की हैट्रिक पर होंगी।

कब, कहां और किस समय खेला जाएगा फाइनल मैच जानें सब कुछ:-

  • कब खेला जाएगा पाकिस्तान ए और बांग्लादेश ए के बीच फाइनल मुकाबला?
    एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान ए और बांग्लादेश ए के बीच 23 नवंबर 2025, रविवार को खेला जाएगा।
  • कहां खेला जाएगा पाकिस्तान ए और बांग्लादेश ए के बीच फाइनल मुकाबला?
    एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान ए और बांग्लादेश ए के बीच कतर की राजधानी दोहा के वेस्ट एंड पार्क में खेला जाएगा।
  • कितने बजे शुरू होगा पाकिस्तान ए और बांग्लादेश ए के बीच फाइनल मुकाबला?
    एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान ए और बांग्लादेश ए के बीच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे और दोहा के लोकल टाइम मुताबिक शाम 5.30 बजे शुरू होगा।

कैसे देख पाएंगे इस मुकाबले को लाइव?

एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के फाइनल में पाकिस्तान ए और बांग्लादेश ए के बीच मैच का टीवी पर लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर होगा। वहीं ओटीटी पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और उसकी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा फैनकोड ऐप पर भी इस टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही है।

WTC Points Table: एशेज के पहले टेस्ट में जीत से ऑस्ट्रेलिया और मजबूत, इंग्लैंड को नुकसान; ये है भारत का हाल

क्या है मौसम-पिच रिपोर्ट?

दोहा में मौसम लगातार साफ है। फाइनल मुकाबले में भी बारिश के कोई आसार नहीं हैं। जबकि तापमान भी 25-30 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा। अगर पिच की बात करें तो वेस्ट एंड पार्क की पिच पूरे टूर्नामेंट में गेंदबाजों और बल्लेबाजों की मददगार रही है। तेज गेंदबाजों के लिए यहां चुनौती देखने को मिली है। लेकिन स्पिन गेंदबाजों ने लगातार इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में फाइनल मुकाबला भी रोमांचक हो सकता है।

फाइनल मुकाबले के लिए पाकिस्तान ए और बांग्लादेश ए के स्क्वाड:-

बांग्लादेश एः अकबर अली (कप्तान), मोहम्मद हबीबुर रहमान, यासिर अली, रकीबुल हसन, महीदुल इस्लाम एंकोन, जीशान आलम, आरिफुल इस्लाम, तूफेल अहमद, मृत्युंजय चौधरी, मेहराब हसन, रिपोन मंडल, जवाद अबरार, मोहम्मद अब्दुल गफ्फार, अबु हिदार रोनी, मोहम्मद शादिन इस्लाम।

पाकिस्तान ए: माज सदाकत, मोहम्मद नईम, यासिर खान, मोहम्मद फैक, इरफान खान (कप्तान), साद मसूद, गाजी घोरी (विकेटकीपर), शाहिद अजीज, उबैद शाह, अहमद दानियाल, सुफियान मुकीम, खुर्रम शहजाद, मुबासिर खान, अराफात मिन्हास, मुहम्मद शहजाद, मोहम्मद सलमान मिर्जा।