ISSF World Cup: युवा भारतीय निशानेबाजों की जोड़ी मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने गुरुवार को चीन के बीजिंग में चल रहे आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता। भारतीय जोड़ी ने स्वर्ण पदक की लड़ाई में चीन के जियांग रानक्सिन और पेंग वेई को 16-6 के व्यापक अंतर से हराया। आईएसएसएफ विश्व कप में मनु भाकर और सौरभ चौधरी के लिए यह लगातार दूसरा स्वर्ण है क्योंकि उन्होंने इसी वर्ष फरवरी में शूटिंग विश्व कप के नई दिल्ली संस्करण में इसी श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता था। इससे भारत पदक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया। दिन की शुरुआत नयी जोड़ी, नये प्रारूप और नये परिणाम से हुई। अपने केवल दूसरे सीनियर टूर्नामेंट में भाग ले रहे दिव्यांश और मोदगिल ने दस मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में लियु रूक्सुआन और यांग हाओरन की चीनी जोड़ी को कड़े मुकाबले में 17-15 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। यह जीत इसलिये भी महत्वपूर्ण रही क्योंकि अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) बीजिंग में मिश्रित स्पर्धाओं में नया प्रारूप अपना रहा है। मोदगिल और पंवार ने 522.7 अंक के साथ छठे स्थान पर रहकर फाइनल्स में जगह बनायी थी। स्वर्ण पदक के मुकाबले में एक समय वे 11-13 से पीछे चल रहे थे लेकिन उन्होंने वापसी करके सोने का तमगा जीता। अपूर्वी चंदेला और दीपक कुमार की एक अन्य भारतीय जोड़ी क्वालीफाईंग में 522.8 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रही थी लेकिन फाइनल्स में वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये और छठे स्थान पर रहे।
इसके बाद मनु और सौरभ ने दस मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में भारत को दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया। इन युवा जोड़ी ने फाइनल में चीन के जियांग रैंक्सिन और पांग वेई को 16-6 से हराया। भारतीय जोड़ी ने 482 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहकर फाइनल्स के लिये क्वालीफाई किया था। उन्होंने पहली छह सीरीज में जीत दर्ज की और फिर स्वर्ण पदक के मुकाबले में अपना दबदबा बनाये रखा। भाकर और चौधरी का यह दस मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में दूसरा स्वर्ण पदक है। इन दोनों ने नयी दिल्ली में फरवरी में आईएसएसएफ विश्व कप में भी सोने का तमगा जीता था। भाकर बुधवार को महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा के लिये क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी।
दस मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में हीना सिद्धू और रिजवी शहजार की दूसरी भारतीय जोड़ी क्वालीफिकेशन में 479 अंक बनाकर 12वें स्थान पर रही और फाइनल्स में जगह नहीं बना पायी। नये प्रारूप के अनुसार क्वालीफाईंग में चोटी की आठ टीमें फाइनल के लिये क्वालीफाई करती है। जहां चार क्वार्टर फाइनल, दो सेमीफाइनल और फिर फाइनल से विजेता का निर्णय होता है। पुरूषों के 25 मीटर एयर पिस्टल में क्वालीफिकेशन के पहले दिन के बाद आदर्श सिंह 290 अंक के साथ 15वें, अनीश भानवाला 289 अंक लेकर 17वें और अर्पित गोयल 288 अंक के साथ 22वें स्थान पर चल रहे हैं। इस स्पर्धा में कुल 57 निशानेबाज भाग ले रहे हैं।

