भारतीय घुड़सवारी टेंट पेगिंग टीम ने काहिरा में खेले जा रहे आइटीपीएफ विश्व कप में अभी तक शानदार पदर्शन किया है और उसने दो स्वर्ण पदक जीता है। चैंपियनशिप सोमवार तक चलेगी। भारतीय टीम ने अबू धाबी में दिसंबर में हुए विश्व कप क्वालिफायर में पांच स्वर्ण और दो रजत पदक जीतकर चैंपियन रही थी। काहिरा के सशस्त्र बल के अश्वारोही मैदान में आयोजित चैंपियनशिप में भारतीय घुड़सवारों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। विश्व कप के लिए भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, इराक, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, सूडान, जार्डन, यमन और मिस्र ने क्वालीफाई किया है। प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख बृजेश माथुर ने बताया कि टीम में पहली बार भारत के लिए विश्व कप जीतने की पूरी क्षमता है।

चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले घुड़सवार जसविंदर सिंह (बीएसएफ), वांगथम लमाटी (असम राइफल्स), प्रदीप कुमार (हरियाणा पुलिस), अजय सावंत (61 कैवेलरी) और सुरेश कुमार (हरियाणा पुलिस) हैं। महासचिव कर्नल आरके स्वेन ने कहा कि टीम संयोजन पहले की ही तरह है। उन्होंने कहा कि टीम के सदस्यों ने विश्व कप क्वालीफायर में अपनी काबलियत साबित की थी, इसलिए हमने टीम की संरचना में कोई फेरबदल नहीं किया है। हमें विश्वास है कि टीम अच्छा करेगी और भारत के लिए पदक जीतेगी। उन्होंने विश्व कप जीतने की भी उम्मीद जताई। कर्नल स्वेन ने कहा कि टीम ने राष्ट्रीय कोच अहमद अफसर और टीम सीडीई कर्नल (सेवानिवृत्त) एसएस सोलंकी की निगरानी में कड़ा प्रशिक्षण लिया है।