World Athletics 2025 Javelin throw event Neeraj Chopra qualifies for final: भारत के स्टार जैवलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स 2025 जैवलीन थ्रो इवेंट के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। नीरज चोपड़ा ने पहले ही राउंड में 84.85 मीटर भाला फेंककर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इस इवेंट का फाइनल 18 सितंबर यानी गुरुवार को होगा।
डिफेंडिंग चैंपियन हैं नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा को इस इवेंट के फाइनल में पहुंचने के लिए 84.50 मीटर भाला फेंकना था और उन्होंने पहले ही राउंड में इस बाधा को पार करते हुए ये उपलब्धि अपने नाम कर ली। नीरज चोपड़ा मौजूदा समय में भारतीय एथलीट विश्व चैंपियनशिप में जैवलीन थ्रो इवेंट के विजेता हैं और साल 2023 में उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। नीरज चोपड़ा इस इवेंट में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर हिस्सा ले रहे हैं और वे जान जेलेज़नी (1993, 1995) और ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स (2019, 2022) के बाद इतिहास में वर्ल्ड जैवलिन टाइटल को लगातार दो बार जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी बनने की कोशिश करेंगे।
नीरज से ज्यादा दूर भाला फेंक पाकिस्तानी अरशद नदीम फाइनल में, सचिन यादव ने भी बनाई जगह
नीरज ने साल 2023 में 88.17 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था, जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम 87.82 मीटर थ्रो के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे जबकि और याकुब वडलेच (86.67 मीटर थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे। इस बार नीरज चोपड़ा के अलावा वर्ल्ड नंबर वन जूलियन वीबर ने दूसरे प्रयास में 87.21 मीटर थ्रो करते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। जूलियन वीबर ने पहले प्रयास में 82.29 मीटर थ्रो किया था। नीरज के साथ ग्रुप ए में भारत के सचिन यादव भी थे जिन्होंने पहले प्रयास में 80.16 मीटर थ्रो किया। दूसरे प्रयास में भी सचिन फेल हो गए और उन्होंने 83.67 मीटर थ्रो किया। उन्होंने तीसरे प्रयास में 82.63 मीटर थ्रो किया और दूसरे राउंड के आधार पर वो फाइनल में पहुंच गए।