शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए विंबलडन टेनिस के फाइनल में निक किर्गियोस को रविवार को यहां शिकस्त देकर इस टूर्नामेंट का अपना सातवां खिताब जीता। सर्बिया के इस खिलाड़ी ने 27 साल के ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पर 4-6, 6-3, 6-4, 7-6 से जीत दर्ज की।

घसियाले सतह पर खेले जाने वाले इस ग्रैंड स्लैम में जोकोविच ने लगातार 28वीं सफलता के साथ अपना 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता, जो रिकॉर्ड धारक राफेल नडाल से एक कम है। सबसे ज्यादा विंबलडन खिताब जीतने के मामले में भी वह रोजर फेडरर के बाद दूसरे स्थान पर है। दिग्गज फेडरर ने आठ विंबलडन खिताब जीते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के किर्गियोस अपना पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल रहे थे। सेमीफाइनल में चोट के कारण नडाल ने उन्हें वॉकओवर दे दिया था। रैंकिंग में 40वें स्थान पर काबिज किर्गियोस 2001 में गोरान इवानिसेविच के बाद पहले गैर वरीय चैम्पियन खिलाड़ी बनने की कोशिश रहे थे, लेकिन जोकोविच के अनुभव का उनके पास कोई जवाब नहीं था।

खास बात यह है कि इवानिसेविच अब जोकोविच के कोच है और वह इस मैच के दौरान सेंटर कोर्ट में बतौर अतिथि मौजूद थे। टेनिस के इतिहास में 151 प्लेयर ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं। इसमें से 66 सिर्फ एक ही बार चैंपियन बने। 29 ने पांच से ज्यादा और पांच ने 10 से ज्यादा बार खिताब जीता।

बता दें कि राफेल नडाल ने 22, जोकोविच 21 और फेडरर 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। नडाल ने ऑस्ट्रेलियन और विंबलडन दो-दो, फ्रेंच ओपन -14 और यूएस ओपन 4 बार जीता है। नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 9, फ्रेंच ओपन 2, यूएस ओपन 3, विंबलडन 7 बार जीता है। रोजर फेडरर ने ऑस्ट्रेलियन 6, फ्रेंच ओपन 1,यूएस ओपन 5 और 8 विंबलडन खिताब जीता है।