इंडियन बॉक्सर विजेंद्र सिंह के डब्ल्यूबीओ एशिया पेसिफिक सुपर मिडिलवेट खिताब जीतने की खुशी में मशहूर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अपने चिर परिचित लिहाज में ट्वीट किया है। वीजेंद्र ने शनिवार रात को तंजानिया के बॉक्सर चेका को हरा कर पेशेवर कुश्ती में अपना लगातार आठवां मैच जीता है। विजेंद्र की इस जीत पर भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें अपने ही खास अंदाज में बधाई दी है। सहवाग ने ट्वीटर पर लिखा, “मुबारक हो ताउ…चेका का ठेका ले लिया. तुम्हारी जीत की खुशी में सब को चीकू का शेक पीना चाहिए.” सहवाग ने चेका से चीकू को जोड़ दिया। सहवाग किसी भी मौके पर लोगों को जिस तरह से बधाई संदेश देते हैं वह अपने आप में खास बन जाता है। सहवाग ने जब से क्रिकेट को अलविदा कहा है तभी से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। सहवाग ट्विटर पर किए गए अपने ट्वीट्स को लेकर आए दिन सुर्खियों में बने रहते है। सहवाग के ट्वीट का जवाब देते हुए वीजेंद्र ने उन्हें धन्यवाद कहा। .
Congratulations Tau @boxervijender .
Cheka ka Theka le liya. Everybody should drink Chikoo Shake in honour of your win.#NightOfTheChampions pic.twitter.com/fZDa1W7Hss— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 17, 2016
विजेंदर सिंह की नजरें अब नये खिताब पर टिकी हैं और वह अगले कुछ महीने में राष्ट्रमंडल या ओरिएंटल खिताब के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं। शनिवार (17 दिसंबर) रात सुपर मिडिलवेट खिताब के बचाव के दौरान विजेंदर ने तंजानिया के पूर्व विश्व चैम्पियन फ्रांसिस चेका को 10 मिनट से भी कम समय में नॉकआउट किया और अपने आठ मैचों के पेशेवर करियर में अजेय अभियान जारी रखा। विजेंदर अब लीसेस्टर में राष्ट्रमंडल खिताब के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं। राष्ट्रमंडल सुपर मिडिलवेट खिताब फिलहाल ब्रिटेन के मुक्केबाज ल्यूक ब्लैकलेज के पास है जिन्होंने अपने करियर में 27 मुकाबलों में से 22 जीते हैं और तीन में उन्हें हार मिली जबकि दो ड्रा रहे। हरियाणा के 31 वर्षीय मुक्केबाज विजेंदर ने शनिवार रात के मुकाबले के बाद अगले साल की योजना को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ‘फिलहाल नये साल के लिए मेरी कोई योजना नहीं है। दिल्ली में मुकाबला करना या फिर विदेश में, मेरे लिए कोई अंतर पैदा नहीं करता। हम अगले प्रतिद्वंद्वी के बारे में सोचेंगे।’
Thanks @virendersehwag bhai saab ? https://t.co/9xHqy9R9Nq
— Vijender Singh (@boxervijender) December 17, 2016

