जयपुर पिंकपैंथर्स ने पहले हाफ में पिछड़ने के बावजूद अच्छी वापसी करके शुक्रवार (22 जुलाई) को यहां पटना पाइरेट्स को 29-22 से हराकर स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग में अपनी आठवीं जीत दर्ज की। जयपुर की टीम पहले हाफ में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी और वह 9-11 से पीछे चल रही थी। दूसरे हाफ में हालांकि उसने अच्छा प्रदर्शन किया और जल्द ही पटना की टीम से आगे हो गयी। इस जीत से जयपुर के 47 अंक हो गये हैं और वह शीर्ष पर बना हुआ है। उसे अभी एक मैच और खेलना है। पटना के 11 मैचों में 42 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है।
बाद में अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर चल रहे बंगाल वारियर्स ने यू मुंबा को 31-27 से हराया। यू मुंबा के अब 35 अंक हैं और उसे दो मैच और खेलने हैं। वह तालिका में चौथे स्थान पर बना हुआ है। वारियर्स मध्यांतर तक 11-9 से आगे था और उसने किसी भी समय मुंबई को आगे नहीं निकलने दिया।